Home News अलवर में पुलिस अन्वेषण भवन पर अपराध गोष्ठी का आयोजन

अलवर में पुलिस अन्वेषण भवन पर अपराध गोष्ठी का आयोजन

0
अलवर में पुलिस अन्वेषण भवन पर अपराध गोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अलवर पुलिस द्वारा अपराधियों और अपराध से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हेतु गोष्टि का आयोजन के बारे में इत्तला दी गई।

अपराध गोष्ठी के माध्यम से अपराध एवं पैंडिंग केसों पर चर्चा व अधिकारियों को निर्देशित किया गया (गोष्ठी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।

इस बाबत अलवर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट शेयर किए इसकी जानकारी दी।जिसमें श्री शिवलाल बैरवा अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर, श्री श्रीमन लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) अलवर श्री विकास सांगवान सहायक पुलिस अधीक्षक वृत उत्तर अलवर, सुश्री ज्येष्ठा मैत्री आईपीएस (प्रो.) एवं जिले में समस्त वृताधिकारीगणों एवं थानाधिकारीगणों ने भाग लिया।

अपराध गोष्ठी के दौरान पैडेण्सी निस्तारण, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही, पुराने पैडिंग केसों के निस्तारण एवं पुलिस मुख्यालय, राजस्थान द्वारा महिला एवं बाल अत्याचारों व अपराधों की रोकथाम व जागरूकता हेतु दिनाक 13.10.2020 से दिनाक 12.11.2020 तक जिला पुलिस अलवर द्वारा एक विशेष अभियान आवाज’ (AAWAJ-Action Against Women Related Crime and Awareness for Justice) चलाया गया।

अलवर पुलिस द्वारा “बेखौफ आवाज” एवं सुरक्षा संवाद के कैम्पेन के बारे में दिशा निर्देश दिये गये एवं बढ़ते साईबर फ्रॉड व जमीनी सम्बन्धित विवाद पर रोकथाम हेतु चर्चा की गई। अपराध गोष्ठी मे महिला अत्याचार/बलात्कार की घटनाओ को रोकने के साथ महिलाओ मे सुरक्षा सम्बन्धी कानूनी जागरूकता व युवाओ को नारी सम्मान के महत्व को समझने के बारे मे चर्चा की गई।

सभी ग्राम रक्षको, पुलिस मित्रो, सीएलजी सदस्यो को अपने अपने क्षेत्र मे महिला अत्याचारो को रोकने तथा महिलाओं के प्रति युवाओ एवं बालको मे महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने हेतु अपने अपने ग्राम /ढाणी /क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु समस्त वृताधिकारीगणों एवं थानाधिकारीगणों को निर्देशित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version