Home Auto आपने भी Honda Rebel 300 का ऑडियो सुना होगा

आपने भी Honda Rebel 300 का ऑडियो सुना होगा

0
Honda-Cruiser-Bike-Sound-Released

आज हौंडा बाइक कंपनी Honda 2-Wheelers India द्वारा किये गए पोस्ट के अनुसार Honda Rebel 300 मॉडल को 30 सितम्बर के दिन जनता के सामने पेश करने जा रही है. इसके लिए लोगो कि जागरूकता को और आग देने के लिए कंपनी ने एक ऑडियो रिलीज किया है.

इस ऑडियो में केवल बाइक की साइलेंसर की आवाज को सुना जा सकता है और उम्मीद जताई जा रही है कि बहु प्रतीक्षित Honda Rebel 300 इसीदिन लांच हो सकती है.

किया सोनेट के आने के बाद कार कंपनियों में जो प्राइस वार छोटी suv में छिड़ा हुआ था अब वैसा ही कुछ घमासान दोपहिया वाहन कंपनियों में मचने कि उम्मीद है. जैसा कि हम जानते हैं 350 cc के मार्किट पर एक छत्र राज करते हुए Royal Enfield ने अपने उत्पाद निकाले.

उसे Jawa कंपनी द्वारा कुछ प्रतिस्पर्धात्मक बनाया गया और अब इसमें हौंडा कंपनी भी कूदती हुई दिखाई दे रही है. 250 CC और 350 CC में जहा KTM भी अपने उत्पाद निकालने में काफी उत्सुक है.

इसे देखकर यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में दोपहिया वाहन लेने वालो के लिए काफी चॉइस भी मिलने वाली है और वही कंपनियों में यह जंग और नया रोमांच पैदा करने वाली है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version