Home News आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे...

आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज

0
आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल T20 में सबसे कम गेंद में शतक जड़ने वाले बनाने के रिकॉर्ड में मयंक अग्रवाल बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

आज दिनांक 27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 45 गेंद में शतक जड़ते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। महज 45 गेंदों में एक शतक जड़ते हुए मयंक अग्रवाल युसूफ पठान के बाद सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने सबसे कम गेंदों में आईपीएल में शतक बनाया हो.

युसूफ पठान वीरेंदर सहवाग और भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे दिगज्जो के साथ मयंक ने अपना भी नाम रिकॉर्ड book में दर्ज करवा दिया. रिकॉर्ड के लिहाज से यह रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार से है

Balls Played Batsman Opposition Team Year
37 Yusuf Pathan MI Mumbai 2010
45 Mayank Agarwal RR 2020
46 Murali Vijay RR 2010
47 Virat Kohli KXIP 2016
48 Virender Sehwag Deccan Chargers 2011

KL राहुल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे मयंक ने अपने इरादे शुरू में ही जाहिर कर दिए और KL राहुल से भी तेज गति से रन बनाते हुए आईपीएल में अपना निजी उच्चतम स्कोर भी बना दिया।

किंग्स इलेवन ने अपनी पारी में राहुल के अर्धशतक और मयंक के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 223 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

KL राहुल ने जहां दूसरा छोर संभालते हुए स्ट्राइक अधिकतर मयंक के पास रखी। वहीं पारी के अंत मे निकोलस पूरण ने भी 3 छक्कों से भरी एक छोटी मगर अहम पारी खेल कर स्कोर 200 रन के पार पंहुचा दिया।

गेंदबाजी के लिहाज से जोफ्रा आर्चर, टॉम कूरन और श्रेयस गोपाल की खासी धुनाई हुई जिन्होंने 4 -4 ओवरों में क्रमशः 46,44 और 44 रन दे डाले। जबकि अंकित राजपूत और टॉम कूरन ने 1-1 विकेट लिया।

मयंक अग्रवाल ने अपनी तेज तर्रार पारी में 7 छक्के और 10 चोको की मदद से 50 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हो गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version