Home Blog Page 28

Google PlayStore से बेन होने के बाद ये आई Paytm की प्रतिक्रिया

0
paytm-Trying-hard-to-win-confidence-
paytm-Trying-hard-to-win-confidence-

जब से गूगल कंपनी द्वारा PAYTM को google Playstore प्लेस्टोर से हटाने के बाद से paytm mobile की परिशानिया कम होती नहीं दिख रही है. लोगो की नकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते कंपनी को advertisement के जरिये अपनी साख बचाते हुए देखा जा रहा है.

Paytm कंपनी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा चलाये गए पेड केम्पेन में कंपनी जहाँ अपनी अच्छाइयों को लोगो के सामने रखती नजर आ रही है.

हाल ही में Paytm First नाम से जारी नए उत्पाद शुरू से ही कम्पनी को शक के दायरे में ले जा रहा था. और वही गूगल द्वारा इनकी कारगुजारी पकड़ते ही काफी कठोर निर्णय लेते हुए इसे भी play स्टोर से हटा दिया गया.

काफी हायतौबा के बाद कंपनी ने दावा किया कि हम फिर से Playstore पर नजर आयेंगे. लेकिन इसके लिए paytm कंपनी को अपने तमाम fraud वेबसाइट को अपने प्लेटफार्म का सपोर्ट करने से रोकना होगा.

अब ऐसे में क्या स्टेप लेकर paytm अपने आपको सुरक्षित रख पाती है देखना अवश्य रहेगा. कम्पनी पर पहले भी काफी प्रकार के आरोप लगते रहे हैं. जिसमे घटिया क्वालिटी के उत्पाद और फेक सेलर्स की गलतियों को नजर अंदाज करते हुए एंड यूजर को सपोर्ट नहीं करना भारी पड़ता दिख रहा है.

जोधपुर में बाइक चोरी गेंग के कारगुजारी कोरोना वारियर भारी

0
जोधपुर-में-बाइक-चोरी-गेंग-के-कारगुजारी-एक-कोरोना-वारियर-पर-पड़ी-भारी
जोधपुर-में-बाइक-चोरी-गेंग-के-कारगुजारी-एक-कोरोना-वारियर-पर-पड़ी-भारी

जोधपुर में बाइक चोरी गेंग के कारगुजारी एक कोरोना वारियर पर पड़ी भारी, महात्मा गाँधी अस्पताल में कार्यरत लेब टेक्निशियन पद पर काम करने वाले राहुल की हीरो हौंडा बाइक को अज्ञात चोरो ने अस्पताल परिसर की पार्किंग से गाड़ी चुरा ली.

वाकया तकरीबन दो दिन पहले घटित हुआ और उसकी पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर द्वारा तफ्तीश जारी है. बाइक चोर गेंग की सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रॉपर पार्किंग में भी ये लोग लोगो कि आँखों में धुल झोंक कर गाड़ियाँ उठा लेते हैं और पार्किंग वालो को इसकी कानो कान खबर तक नहीं लगती.

ये तो भला हो अस्पताल परिसर में लगे CCTV केमरो का जिसके चलते दो युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई डे गए और चेहरों मोहरों के आधार पर उनकी पहचान करने के लिए आस पास के लोगो और संभावित बाइक चुराने वाले गिरोह से जुड़े लोगो से पुछताछ भी जारी है.

राहुल प्रजापत पुत्र कैलाश प्रजापत जो कि COVID-19 में ड्यूटी करते हैं. 3.00 PM, से 10.00 पी.एम. तक Corona emerjency duty में कार्यरत था. उनकी ड्यूटी के शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह घटना तकरीबन 10 बजकर 14 मं पर कारित हुई.

ऐसे मामलो में भारतीय दंड संहिता १८६० के दफा 379 के तहत आरोप सिद्ध हो जाने पर तीन साल की कैद या जुर्माना अथवा दोनों ही शाषित किए जा सकते हैं.

कोरोना काल में भी मुस्तैद प्रशासन और जागरूक जनता

0
Innovative-way-to-release-Covid-stress
Innovative-way-to-release-Covid-stress

कोरोना के साइड इफ़ेक्ट दूर करने के लिए जोधपुर एडमिनिस्ट्रेशन के लोगो ने कई नए प्रयोग करके आम जनता का तनाव घटाना शुरू कर दिया है और इसके व्यापक परिणाम दिखाई दे रहे हैं.

हम इस पर आज नजर डालें तो पाएंगे कि लगभग हर स्तर पर एक सकारात्मक पहलु आज जोधपुर के लिए दिखाई दिया है.

जोधपुर के एजुकेशन किंग उत्कर्ष क्लासेज ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मोबाइल पर निशुल्क पढाई की घोषणा कर डाली. केवल अभिभावकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस्ससे शिक्षा जगत में नयी क्रांति आएगी.

वही समित शर्मा जो कि संभागीय आयुक्त हैं उन्होंने जेनेरिक दवाइयों के लिए अलग शेल्फ रखने का आदेश दे दिया है. उनकी अदितीय कार्यशेली के दीवाने इस खबर से बड़े खुश दिखाई डे रहे हैं.

वही लोगो के परेशानियों को कम करने के लिए राज्य सरकार ने भी उचित निर्णय लेते हुए हुए कोरोना टेस्टिंग की दरें तो घटाई और स्थानीय स्तर पर वॉर रूम बनवाए हैं. ताकि बेड्स और ऑक्सीजन की कमी की शिकायतों के समाधान स्थानीय स्तर पर किया जा सके.

शहर के जागरूक लोगो ने भी साईं योग स्थली की सहायता से योग की निशुल्क क्लास लगवाई हैं, और साथ ही योगिनी इंदु और अक्षिता कछवाहा के अथक प्रयासों से व्यक्तित्व विकास और योग द्वारा जोधपुर वासियों की जीवन शैली बदलने का अच्छा प्रयास किया गया है.

युवक ने अपने पिता पर लगाये चरित्रहीनता के आरोप

0
युवक-ने-अपने-पिता-पर-लगाये-चरित्रहीनता-के-आरोप
युवक-ने-अपने-पिता-पर-लगाये-चरित्रहीनता-के-आरोप

जोधपुर शहर के मंडोर क्षेत्र में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते कुछ ऐसा हुआ कि एक युवक जिसका नाम अशोक बताया जा रहा है उसने अपने पिता पर किसी महिला मित्र से संबंधो के चलते अपनी उमरदराज माता के साथ मारपीट करने और जान से मारने का आरोप लगाया है.

उक्त घटनाक्रम तकरीबन तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है और पुलिस द्वारा इस मामले में एक अधिकारिक FIR भ दर्ज हुई बताई जा रही है. घटना के बारे में संक्षेप में हम आपको बताने का प्रयास करते हैं.

जिसमे देर रात एक आदमी अपनी महिला मित्र के साथ अपने ही घर में रात को करीब 3 से 4 बजे के बीच में घर में प्रवेश कर रहा था जिसकि भनक उसके पुत्र और उसकी पत्नी को लग गयी. और विवाद हो गया.

जिसके बाद उक्त आदमी पर आरोप लगाये गए कि उसने अपनी पत्नी के साथ काफी मारपीट कारित की है. महिला जो कि अपने पति के द्वारा मारपीट किये जाने पर बेहोश हो गयी थी उसे अन्य पड़ोसियों की सहायता से अस्पताल के जाया गया और उसके बाद उनकी हालत में सुधार भी हुआ है.

ऐसे मामलो में IPC की धाराएँ 341,323 और 506 जैसे आरोप यदि सिद्ध हो जाये तो आरोपी को 1 साल तक की कैद हो सकती है. वही अपने क़ानूनी अधिकारों का उपयोग करके आरोपी को बैल भी मिल सकती है.

DMCA.com Protection Status