शाहपुरा में 30 लाख की अवैध शराब सहित पंजाब का ड्राइवर पकड़ा

0
321

पुलिस थाना शाहपुरा ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही करते हुए तकरीबन 30 लाख रुपए की शराब कुल 360 कार्टून (विभिन्न ब्रांड) की जब्त करी है।

इस संदर्भ में पंजाब निवासी आरोपी चालक कश्मीर सिंह को किया गिरफ्तार किया है।

थाना शाहपुरा एवं टीम ने दिनांक 12.10.2020 को रात्री में बडी कार्यवाही करते हुये हरियाणा निर्मित अवैध शराब के विभिन्न ब्राण्ड ( मैक्डोल आदि) के 360 कार्टून जप्त किये गये, जिनका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये अनुमानित है।

ट्रक चालक कश्मीर सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकर दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा श्री दिलीप सिंह पूनिया. द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिये रोजाना नये नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरफ्तार शुदा चालक द्वारा पुलिस से बचने के लिये हरियाणा से रवाना होने के बाद बार बार ट्रक की नम्बर प्लेट बदली एवं पुलिस की तलाशी से बचने का प्रयास किया।

शराब की बदबू से बचाव हेतु चावल के टुडे के करीब 400 कट्टों के बीच में शराब छिपाकर ला रहा था। 12 चक्का ट्रक में चावल के भूसे के कारण शराब की पहचान एवं तलाश मुश्किल होती है। मुखबीर की सूचना ट्रक को रोककर सख्ती से पूछताछ करने पर शराब होना हुआ। आरोपी ने उक्त शराब हरियाणा से भरना एवं गुजरात सप्लाई देना बताया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम कश्मीर निवासी सोनेवाला चक बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here