Home News नया कोरोना वायरस भारत में पसरा ब्रिटेन से आये नागरिको में से...

नया कोरोना वायरस भारत में पसरा ब्रिटेन से आये नागरिको में से 20 लोग संक्रमित

0
ब्रिटेन कोरोना वायरस का भारत में आगमन

भारत में नया कोरोना वायरस आ चूका है और अब तक इसके 20 केस सामने आ चुके हैं और उनकी आइसोलेशन की प्रक्रिया और contact tracing पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पहले ही काफी नुक्सान झेल चुकी भारत सरकार पहले से ही तैयार है और समय रहते इस से निजात पाने के की कोशिशें की जा रही है.

इस खबर की पुष्टि ANI न्यूज़ द्वारा के पोस्ट किये गए मेसेज से ज्ञान हुआ कि अब तक भारत में इसके 20 मामले सामने आ चुके हैं और पुराना डाटा निकाल कर भारत सरकार ने 25 नवम्बर से फ्लाइट्स बेन करने तक की अवधि में ब्रिटेन से भारत लौटे करीब 33 हजार लोगो में से काफी गो के सैंपल लिए उनमें 114 लोग जहाँ आम कोरोना वायरस से संक्रमित मिले वहीँ 20 लोग नए स्ट्रेन से प्रभावित पाए.

कोरोना के इस नए वैरिएंट से कितना नुक्सान होगा अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकर नहीं मिली है मगर इसके अत्यधिक संक्रमित होने की पुष्टि ब्रिटेन सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है. ऐसे में इसके बारे में आपके तमाम प्रकार के डाउट क्लियर करने का प्रयास यहाँ किया जा रहा है ?

क्या नया कोरोना वायरस भारत में फैलेगा ?

यदि ब्रिटेन से आये लोगो की आइसोलेशन प्रक्रिया का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो इसका फैलाव तेजी से होगा.

नया कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैलता है ?

यहाँ वैरिएंट पुराने कोरोना वायरस की तुलना में 70% तेजी से फैलता है.

क्या ब्रिटेन से आये इस स्ट्रेन के चलते पिछले कोरोना वायरस से ज्यादा तबाही फैलेगी ?

अब तक इससे म्रत्यु दर बढ़ने और ज्यादा घातक होने के प्रमाण नहीं मिले हैं?

क्या कोरोना के अब तक के बने टीके इस नए कोरोना वायरस को ख़तम कर सकते हैं?

चूँकि यह स्ट्रेन नया है और इसके लिये वैक्सीन को भी अपडेट करना पड़ सकता है. कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने 6 हफ्तों में इसका सोल्युशन भी देने की बात कही है.

नए कोरोना वायरस की टेस्टिंग कौन करता है ?

भारत में 10 प्रयोगशालाओं में कोरोना के इस नए वैरिएंट की टेस्टिंग की जा रही है और ऐसे लेब्स के और बढ़ायेजाने के आसार हैं

नए कोरोना वायरस के बारे में कैसे पता किया जाता है ?

सेम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के द्वारा इस नए वैरिएंट के बारे में कन्फर्म किया जाता है.

यहाँ से आप click करके ब्रिटेन से कोरोना के इस नए म्युटेंट के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version