Home Crime 3000 रुपये का ईनामी पप्पू स्मैक सहित गिरफ्तार

3000 रुपये का ईनामी पप्पू स्मैक सहित गिरफ्तार

0
नाकाबंदी में 3000 रुपये का ईनामी पप्पू स्मैक सहित गिरफ्तार

मादक पदार्थो की घरपकड़ और तस्करी पर रोकथाम अभियान के तहत मिली सफलता

झालावाड पुलिस ने एक गिरफ्तारी की डिटेल्स शेयर करते हुए खुलासा किया जिसमे एक नामी और इनामी शातिर को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया जिसके पास से 25 ग्राम मादक पदार्थ के रूप में स्मेक पायी गयी.

थाना अकलेरा-जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू के अनुसार इस गिरफ्तारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ,व पुलिस उप अधीक्षक देवेन्द्र सिंह के निर्देशन की गई कार्यवाही के तहत थाना गगंधार और थाना सदर झालावाड़ के प्रकरण वांछित फरार मुलजिम पप्पु निवासी महुआखोह झालावाड़ को पकड़ा.

जो कि लम्बे समय से फरार था और पुलिस ने उस पर अक्षरे 3000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था. मुखबिर और विश्वसनीय सुचना से मिली सुचना के अनुसार पप्पू को पकड़ने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई और अति सक्रीय पुलिस कर्मियों को इसका जिम्मा सोंपा गया.

वह कल दिनांक 03.10.2020 को थानाधिकारी अकलेरा मनोज कुमार सोनी द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान मानपुरा घाटा से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। मादक पदार्थ के लाइसेंस से जुडी पूछताछ करने पर इसका कोई व्यापक प्रमाण नहीं दिया गया. और अब आगे कि कार्यवाही की जा रही है.

सोनी मय जाप्ता के दोराने नाकाबन्दी मानपुरा घाटी से मय 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के गिरफतार किया गया। गठित टीम मनोज सोनी पुलिस निरीक्षक, रमेश चन्द सहायक उप निरीक्षक, राजेश कुमार हैड कोंस्टेबल,सरदार सिंह हैड कोंस्टेबल, छोटूलाल हैड कोंस्टेबल, भगवानसिह हैड कोंस्टेबल, मनोज कुमार कोंस्टेबल, हनुमान कोंस्टेबल, मुकेश कुमार कोंस्टेबल, हंसराज कोंस्टेबल, सागर कोंस्टेबल, रविन्द्र कुमार कोंस्टेबल, सांवरिया और अन्य शामिल थे.

इस गिरफ़्तारी में मुख्य और विशेष भूमिका निभाने वाले सरदार सिह हैंड कोंस्टेबल और छोटूलाल हैड कोंस्टेबल, मनोज कुमार कोंस्टेबल, हनुमान कोंस्टेबल, मुकेश कुमार कोंस्टेबल और सुचना अधिकारी थाना अकलेरा की प्रशंशा करते हुए यह एक प्रेस नोट जारी किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version