अवैध बजरी से भरा डंपर और स्कॉर्पियो जप्त कर 3 अभियुक्त गिरफ्तार थाना मंडावर की कार्यवाही

0
320

अवैध बजरी के डंपर के साथ निगरानी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो जप्त कर 3 लोग पकड़े गए

जिला पुलिस अधिक्षक झालावाड़ डा किरण तंग सिद्ध आई पी एस ने बताया कि जिले में संगठित आपरा की रोकथाम, आका मादक पदार्थ तस्करी एवं अता बजरी खनन को रोकनाम हेतु जिला स्तरीय विशा अभियान चलाया जा रहा है। इस पर अभियान के तहत आज दिनांक 07.11.2020 को धागा मकार द्वारा गंजावर गागरोग तिराया से अभियुक्त 1. नैनाराम पुत्र गोपाल जाति माकड उठा 28 साल निवारी खोंडा पुलिरा गाना कोतवाली गिला झालाबाङ 2 लक्ष्मण सिंह पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी सजा कॉलोनी झालावाड 3 दिलाप कुमार पुत्र रमेश चग्द जाति कलाल उसा 38 साल निवासी जवाहर कॉलोनी जिला चाड के के से अवजरी से भरा एक मार जप्त किया तथा अशा अजरी के परिवहन की निगरानी में प्रयुक्त एक रकार्पियो सहित मुलणिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

घटना का विवरणः- पुलिस अधीक्षक महोदया ने मचाया कि दिनांक 07 11.2020 को अतिरित पुलिस अधीक्षक राजेश यादव

के निर्देशन एवं श्री राजीव कुमार परिहार पुलिस उप अधीक्षक खानपुर के निकटतम सुपर विज्ञान में श्री अशोक कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना मण्डावर के नेतृत्व में श्री शम्भू लाल सहायक उपनिरीक्षक टीम गठन कर अवैध बजरी खनन कि रोकथाम य तस्करी रोकथाम हेतु गागरोन तिराया मेधा हाईवे सेड पर आकशमिक नाकान्दी की गई बोराने नाकाबन्दी गागरोन तिराया पर अभियुक्त नराम पुत्र गोपाल जाति चाकड उग 20 साल निवासी खांवळा पुलिस थाना कोतवाली जिला झालावाड से जवा अपारी से भरा पर रति न आर जी.ए 574 एव मुलजिमानो ? लक्ष्मण सिंह पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर उ 38 साल निवासी संजय कॉलोनी झालावाज 3 दिलीप कुमार गुत्र रमेश चन्द जाति कलाल उपा 38 साल निवासी जवाहर कालाना झालागाळ जिला झालावाड़ से अवैध बजरी साना के परिवहन की निगरानी में प्रयुक्त एक एस्कार्पियो नजि, में आर.जे. 17 युए 4288 को जप्त को जप्त कर मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है मुलजिमानो के खिलाफ मुकदमा न. 118/2020 धारा 4/21 एमएम आर जी. एक्ट व धारा 379, 120 बी मादस में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है अगियुक्तगण अवैध बजरी खनन कहा से कर रहे है एच अधा सानन की सफलाई कहा पर कर रहे है। इस सम्बन्ध में गिर, शुदा मुलजिमानों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफतार आरोपियो में पैन राम पुत्र गोपाल लाल जाति माकड उम्र 28 सल निवासी खोखदा पुलिस थाना कोतवाली शालागठ 2 लमण सिह पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी संजय कॉलोनी झालावाळ दिलीप कुमार पुत्र रमेश चन्द जाति कलाल उन 38 साल निवासी जवाहर कॉलोनी झालावा शामिल हैं

पुलिस द्वारा गठित टीम मे शम्भूलाल के साथअरविन्द कुमार, कपिल के साथ कैलाश कानिस्टेबल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here