Home Crime भिवाड़ी पुलिस द्वारा लुटेरों पर की गई तुरंत कार्रवाई से जनता में...

भिवाड़ी पुलिस द्वारा लुटेरों पर की गई तुरंत कार्रवाई से जनता में हर्ष

0
भिवाड़ी पुलिस द्वारा लुटेरों पर की गई तुरंत कार्रवाई

अभी अभी भिवाड़ी पुलिस द्वारा लूट के केस का सुलटा के वाह वाही लूट ली। शस्त्र दिखाकर लूटने वाले पकड़ कर वारदात में हड़पी रकम और बाइक भी जब्त कर दी गई है।

• बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई लूट का महज 24 घंटों में किया पर्दाफाश
• माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी के साथ कट्टा दिखाकर की गई थी लूट!
•वारदात में शामिल मोटरसाइकिल, लूट की राशि व टैब को किया जप्त!

सुरेन्द्र कुमार ने दिनांक 07.10.2020 को थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव में माईक्रोफाईन्स कर्मचारी के साथ चार अज्ञात बदमाशान द्वारा कट्टा दिखा कर की गई लूट की बारदात को परम्पागत तरीको, तकनीकी सहयोग व मुखबिर इत्तलानुसार उक्त गम्भीर बारदात को महज 24 घण्टे में पर्दाफास करदिया तथा बारदात में शामिल तीन आरोपियों जिसमे एक नब्लिग़ भी शामिल हैहिरासत में लिया गया व लूटी गई राशि, टैब, बैग एवं घटना में उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल आदि को बरामद कर जप्त किया गया ।

दिनेश S/O ब्रजलाल जाति कुम्हार उम्र 27 साल नि. छापांवाली PS सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं व श्री युधविर सिंह दोनो भारत फाइनेंश प्रा.ली. बहरोड में संगम मनेजर के पद पर काम करते है। हमारा काम महिला समूह लोन औरतो से इकठ्ठा करना होता है आज दिनांक 07.11.2020 को सुबह 6.30 मै व युद्धवीर दोनो मोटर साईकिल नं. RJ 13 SZ 4687 से गांव चांदीचाना, गण्डाला, भूप खेडा, ढवाणी, मिलकपुर

गये थे। 11.00 बजे करीब गांव मिलकपुर में आंगनवाडी केन्द्र पर औरतो से लोन की किस्त प्राप्त कि हम ने उक्त सभी गांव से लगभग 70000 हजार रूपये इकट्ठे किए और मिलकपुर से रवाना होकर बहरोड आ रहे थे ।

वक्त करीब 11.15 ए एम पर जैसे ही कुण्ड रोड के नजदीक पहुँचे तो सामने स्पेलेण्डर प्लस मोटर साईकिल पर दो लडके बैठे हुए दिखाए दिए हमारी मोटरसाइकिल को नजदीक आता देख कर उन्होने हमारे आगे मोटरसाईकिल लगा दी हम रूक गए।

हमारे रूकते ही पिछे से दूसरी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल काले रंग कि जिस पर दो लडके आए एक के पास लोहे की रोड थी जिन्होने आते ही हम से बैग मांगा तो युदवीर ने बैग नही दिया तो हमारी मोटरसाइकिल रुकने वाले दोनो लडको ने हमें मारने की धमकी देकर दो ने कट्टा दिखाया।

हम डर गये हम से बैग लूट कर ले गए बैग में लोन के इकठे किए हुए करीब 70000 रूपये, एक टैब, जिस का मोबाईल नं 7386567099 व दो पर्स में पर्स में तीन सौ रूपये, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, ए टी एम कार्ड था।

एक जने के पर्स में आधार कार्ड पहचान पत्र, पैन कार्ड वगैरा थे लूट करने वाले चारो लडको ने मुंह पर डाटा बांध रखा था उम्र करीब 24-25 वर्ष थी आदि रिपोर्ट पर मु.न. 803/20 धारा 392 IPC में दर्ज कर तफ्तीश व तलाश मुलजिम शुरू की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version