BCCI ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की है। आज दिनांक 26 अक्टूबर को किये गए ट्वीट के अनुसार इस टीम अनोउंसमेंन्ट में आईपीएल के प्रदर्शन को बेस बनाया गया है। यह दौरा 3 दिसम्बर 2020 से 17 जनवरी 2021 तक चलेगा।
जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसका इनाम दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती के रूप में नया नाम आया है जो पहली बार भारत टीम की जर्सी पहनते नजर आ सकते हैं।
इस दौरे में 4 टेस्ट मैच के साथ 3 वनडे मैच खेले जाएंगे साथ ही T20 मैच भी इस दौरे में खेले जाएंगे और अभ्यास मैच भी होने की संभावना है। बॉक्सिंग डे वाला टेस्ट मैच 2020 भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमो के बीच 26 दिसम्बर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
वही रोहित शर्मा,अजर इशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार को किसी भी फॉरमेट का हिस्सा नही बनाया गया है जिसका कारण उनकी चोट और फिटनेस संबंधी समस्या है जिसके चलते वो पिछले कुछ मुकाबलों में अपनी आईपीएल टीमो के लिए खेलते भी नही दिखे हैं। वही शुभमन गिल तीनो फॉरमेट में चुने गए हैं।
टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज
टेस्ट टीम में जहां मोहम्मद सिराज नया नाम है वही ऋषभ पंत को टीम में लिए जाने पर विवाद उठना स्वाभाविक है। जो आईपीएल में भी ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए। वही रिद्धिमान साहा लंबे समय बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे।
वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
शार्ट फॉरमेट में नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर का नाम चोंकता है वही मनीष पांडे की टीम में वापसी के लिए उनके पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन को तवज्जो दी गई है।
टी20 टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती
यहां वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है जो आईपीएल 2020 में अभी तक के इकलौते गेंदबाज है जिसने 5 विकेट एक मैच में लिए।
टीम पेपर पर काफी संतुलित नजर आ रही है वही गेंदबाजी के अभ्यास हेतु चार एक्स्ट्रा गेंदबाजो के रूप में कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी नटराजन टीम के साथ दौरे पर उपलब्ध रहेंगे।