Home Crime जयपुर DST और प्रागपुरा पुलिस ने नशीली दवा बेचते हुए दो व्यक्तियों...

जयपुर DST और प्रागपुरा पुलिस ने नशीली दवा बेचते हुए दो व्यक्तियों को धरा

0
जयपुर DST और प्रागपुरा पुलिस ने नशीली दवा बेचते हुए दो व्यक्तियों को धरा

जयपुर पुलिस ने नशीली दवा बेचते हुए दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार दुकान से नशीली दवाइयां व एक देशी कट्टा किया जब्त

जयपुर पुलिस
  • मादक पदार्थों के विरूद्व जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस की कार्यवाही ।
  • मेडीकल की आड में नशीली दवाईयां बेचते दो गिरफतार।
  • कब्जे से नशीली दवाईया व एक देशी कटटा जब्त।

आज दिनांक 25-10-2020 को प्राप्त सूचना पर मेडीकल एवं अन्य धन्धे की आड में गांव मण्ढा में अवैध नशीली दवा (ड्रग्स) बेचते दो व्यक्तियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से नशीली दवाईयां व एक देशी कटटा जब्त किया जाकर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है । जिसमें अनुसंधान जारी है।

नशीली दवाईयां रखी हुई है तूरन्त कार्यवाही की जावे तो अवैध नशीली दवाईयां बरामद हो सकती है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये स्वंय बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस अपनी टीम के साथ लक्षिका बूट हाउस पर पहुचे जहां पर कार्यवाही हेतु औषधी नियन्त्रण अधिकारी जोन जयपुर उपस्थित आये।

लक्षिका बूट हाउस नाम की दुकान की तलाशी हेतु दुकान पर उपस्थित शख्स का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम लीलाराम पुत्र सरदार मल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी मंढा थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो स्वंय द्वारा पहने पजामा की आंट में एक अवैध देशी कट्टा मिला जिसको जरिये फर्द जप्त किया जाकर दुकान में नियमानुसार प्रवेश होकर दुकान के अन्दर जुते चप्पलो के कार्टून के पीछे एक प्लास्टिक की थैली में नीले रंग के कैप्सूल रखे हुए मिले थैली को खोलकर चैक किया गया तो TRAMADOL कैप्सूल के पत्ते मिले।

जिनके बारे में मोजूद औषधि नियन्त्रण अधिकारियो ने नीले कैप्सूलो को नारकोटिक्स सबस्टेन्स के रूप में नशे के रूप में काम में लाया जाता है जो एनडीपीएस श्रेणी में आना पाया गया। उक्त नशीली दवाईयां बाबत लीलाराम से पूछा तो निशा मेडिकोज मंढा से लाना बताया।

निशा मेडीकोज मंढा पहुचने पर मेडीकल संचालक पेपसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी मंढा थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण उपस्थित मिला। निशा मेडिकोज मंढा की नियमानुसार तलाशी ली गई तो दुकान के अन्दर भारी मात्रा में TRAMADOL के कैप्सूल , टेबलेट मिले जो एनडीपीएस की श्रेणी मे आते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version