शनि की वक्री के बाद चन्द्र ग्रहण से प्रभावित Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 देखें

0
351

इस Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 साप्‍ताहिक राशिफल की अवधि में आप देख सकते हैं मेष से लगाकर मीन तक की सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope May 4th Week. जिसमे लव प्रेम संबंधो के अलावा स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़े योग बताये जायेंगे.

Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 विडियो

Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021

Saptahik Rashifal का यह विडियो हमने युट्यूब पर अपलोड किया है जिसे आप यही अपनी वेबसाइट पर देख सकेंगे. सप्ताह अंत तक आते आते आपके साथ क्या कुछ घटित हो सकता है और अपना स्वाभाव और विचार कैसे रखने हैं इसका थोडा हिंट आपको इसमें मिलेगा.

तो फिर देर किस बात कि चलिए शुरू करते हैं आपके साप्ताहिक राशिफल और उससे जुडी बातें

Chandra Grahan 2021

इस सप्ताह में चन्द्र ग्रहण हुआ है जो कि इस वर्ष का पहला चन्द्र ग्रहण था और भारत के कुछ हिस्सों में इसे देखा गया था. आज दिनांक 29 मई है आज शनिवार है और अंग्रेजी केलेंडर के अनुसार वर्ष २०२१ चल रहा है हिंदी केलेंडर के अनुसार मास Jyeshth का Krishn Paksh चल रहा है और आज की तिथि तृतीया है तथा हिंदी वर्ष 2078 Aanand, Vikram Samvat चल रहा है.

आज के शुभ मुहूर्त

Brahm Muhurt आज के दिन  11:51 से 12:46 तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त आज 11:51 से 12:46 तक रहेगा वही आज के दिन राहू काल 08:52  से 10:35 के बीच रहेगा. आज के दिन चन्द्रमा धनु राशी मे और साथ ही सूर्य वृषभ में रहेंगे

आज किसकी पूजा करनी चाहिए ?

शनिवार के दिन को शनिदेव का दिन माना जाता है आज के दिन ही भगवान शनिदेव की पूजा की जाती है पंडितो और ज्योतिषों की माने तो प्रति सप्ताह शनिवार के दिन  शनिदेव कि व्रत कथा सुने और व्रत करे तो उसे शुभ माना जाता है कुछ जातको कि कुंडली में शनि गृह कमजोर प्रतीत होता है, उन सभी राशी वालो को शनिवार को  शनिदेव के नाम पर व्रत उपवास और आरती के साथ विधिवत पूजा करने की सलाह देनी चाहिये


Weekly Rashifal 2021 के हर सप्ताह हमारा प्रयास रहेगा आपके लिए राशिफल लेकर आये और आपको इसके बारे में जानकारी दें. आप भी गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करे और ऐसे रोचक जानकारी का लाभ उठायें. तो आपको इस सप्ताह का rashi फल कैसा लगा हमें कमेंट कर अवश्य बताएं.

saptahik rashifal mesh मेष rashi के जातको हेतु weekly rashifal mesh में आपने विडियो में देखा कि कैसा रहने वाला है

shani vakri 2021

ऐसे ही अन्य दैनिक राशिफल देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करे और धर्म कर्म से जुड़े विडियो भी देखें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here