Home Crime सोजत रोड से 402 किलोग्राम डोडा पोस्त वाहन व अवैध हथियार सहित...

सोजत रोड से 402 किलोग्राम डोडा पोस्त वाहन व अवैध हथियार सहित तस्कर गिरफ्तार

0
सोजत रोड से 402 किलोग्राम डोडा पोस्त वाहन व अवैध हथियार सहित तस्कर गिरफ्तार

स्टेट हाईवे 61 सरहद खारडी पर पुराने नाकाबंदी मारवाड़ जंक्शन की तरफ से तेज रफ्तार से एक सफेद कलर की स्कार्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रोकने ईशारा किया।

तभी दोनों साइड से फायरिंग हुई। स्कार्पियों चालक द्वारा हडबडहाट में गाड़ी और तेज रफ्तार से भगाने का प्रयास करने पर स्कार्पियो गाडी असतुलित होकर रोड़ के किनारे पल्टी खा गई ।

पुलिस द्वारा स्कार्पि के घेरा सवार व्यक्तियों का पकड़ने का प्रयास किया मगर खलासी सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया तथा चालक सीट पर बैठे व्यक्ति 23 वर्ष प्रकाश राम

निवासी डावरा तहसील बावड़ी का निवासी है और गाडी से भागे अपने साथी के बारे में पूछताछ की गई तो उसका नाम फ़ीच निवासी भैराराम जाति विश्नोई बताया। स्कार्पियो गाड़ी में से उक्त व्यक्ति प्रकाशराम को बाहर निकालकर पकड़ा।

उक्त स्कार्पियो वाहन से कुल 20 बोरे डोडापोस्त से भरे हुए जिनका कुल वजन 402 किग्रा बरामद व एक दो नाली बदुक मय 02 खाली कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर प्रकाश राम को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 3/25 आर्म एक्ट व 307 भादस में गिरफतार किया।

प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार श्री सुरजाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर को सुपुर्द किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version