Home Sports आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम...

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल नही करने पर बिफरे पूर्व क्रिकेटर

0

सूर्य कुमार यादव राहुल टेवाटिया और रवि विश्नोई को टीम में शामिल नही करने और रोहित शर्मा की चोट की घोषणा के बगैर उनको टीम में नही चुने जाने पाए विवाद हो रहा है। जहां एक तरफ खिलाड़ियों के फैन्स निराश हैं वही अब पूर्व क्रिकेटर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देकर bcci पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

जहाँ सुबह गावस्कर का वह स्टेटमेंट सुर्खिया बटोर रहा था, जिसमे उन्होंने रोहित शर्मा को बाहर रखने पर टीम सेलेक्टर्स की मुखरता से आलोचना की थी। साथ ही यह हिदायत दी कि कम से कम भारतीय टीम संयोजन में रोहित की अनुपस्थिति पर एक स्टेटमेंट देकर मामले को संभाला जा सकता था।

थोड़ी देर बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आने शोशियल मीडिया पर ट्वीटर के हैंडल से एक ट्वीट कर सूर्य कुमार यादव को टीम में जगह ना मिलने पर अलग खिलाड़ियों के लिए अलग नियम होने जैसी बात कही। वही बिरामी गांव से जोधपुर जिले और राजस्थान राज्य के होनहार स्पिनर रवि विश्नोई को टीम में चुने जाने की प्रबल संभावना नजर आ रही थी।

दिसंबर 2020 से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले सीरीज का कैलेंडर


वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Day Night Test Match)
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version