Home News चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में चोरों के हौंसले बुलंद

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में चोरों के हौंसले बुलंद

0
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में चोरों के हौंसले बुलंद

पिछले कुछ दिनों से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में चोरों के हौसले ज्यादा बुलंद है इसके चलते आम आदमियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.यहां चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।तकरीबन 3 दिन पहले से शुरू हुई चोरियों के तहत दुकानों के ताले तोड़कर सोना चांदी टीवी और घरों के आगे से मोटरसाइकिल और ह्युंडई वरना कार भी चोरी हो गई।

ऐसे वाकये सिलसिलेवार हाउसिंग बोर्ड में 19 E/14 चो. हा.बो. में 23 तारीख को बाइक चोरी घटना हुई जिसमें हितेश सिंह की हीरो होंडा मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई।इसके बाद 23 तारीख को ही भवँर लाल सोनी जो कि कुलदीप विहार के निवासी बताए जा रहे हैं ।

उनकी दुकान के ताले तोड़कर चांदी के मूर्ति लॉकेट और पेंडल छतर इत्यादि गहनो की चोरी हो गई,जिसका कुल वजन भी 2200 ग्राम के आस पास बताया जा रहा है।

और अभी अभी नवीन राठी जो कि 17e25 के निवासी बताए जा रहे हैं उनकी hyundai varna कार भी घर के सामने से चोरी हो गई।इस लिहाज से उक्त क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गस्त को थोड़ा और मुस्तैद रहने की जरूरत है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version