भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मेच सीरीज 2020 में तीसरे दिन किसका पलड़ा रहा भारी देखें

0
243

टीम इंडिया के कागज के शेर आज टेस्ट मैच के तीसरे दिन पिच पर ढेर हो गए हैं। टीम 28 रनों पर 8 विकेट गंवा कर भारी संकट में फंस गई है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में खाशकर जोश हेजलवुड और पेट कमिन्स ने बल्लेबाजो को नाकों चने चबवा दिए।

इसके बाद हनुमा विहारी भी 8 रन बनाकर चलते बने यहां तक जोश हेजलवुड ने 5वा विकेट अपने नाम किया। पारी का अंत भी दुःखद रहा जिसमे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी हेजलवुड की गेंद पर चोटिल हो गए।

पेट कमिंस ने 21 रन पर चार और जोश हेजलवुड ने 8 रन पर टीम इंडिया के 5 विकेट झटके। टीम का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर सका। और 3 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए। यहाँ तक कि अपनी फेवरेट पिच पर विराट कोहली केवल चार रन ही बना सके।

चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों के लक्ष्य का सामना करना है, जो कि घरेलू पिच पर आसान रहने वाला है। तीनो दिनों की खास बात यह रही कि गुलाबी गेंद पर हरि घास वाली तेज पिच पर सुबह के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया और हर बार समर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here