आज दिनांक Monday, 30th October 2020 को खेले जा गए इस मेच में राजस्थान रॉयल्स का सामना KINGS XI PUNJAB के साथ चल रहा है. यह मेच भारतीय समय और अन्तर्राष्ट्रीय समय के अनुसार 19:30 IST (14:00 GMT), 18:00 LOCAL को खेला गया है. यह आईपीएल 2020 का 50 वा मैच रहा.
इस 50 वे आईपीएल 2020 के मेच का टॉस राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब के पारी की शुरुआत kl राहुल और मनदीप ने की मगर मनदीप बिना कोई रन बनाए 0 पर ही चलते बने। उनका विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिया।
इसके बाद के एल राहुल का साथ देने उतरे क्रिस गेल ने बहुत तेजी से शुरुआत की और 20 ओवेर तक खेलते हुए 99 रन बना दिये। इस पारी के दौरान क्रिस गेल T20 में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। राहुल ने 46 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 41 गेंद खेली साथ ही 2 छक्के और तीन चोक्के जड़े। वो छक्का जमाने के प्रयास में टेवाटिया के हाथों बाउंडरी पर कैच आउट हुए। उनका विकेट बेन स्ट्रोक ने लिया।
किंग्स इलेवन की पारी को आगे बढाने के लिए निकोलस पूरण मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे जिन्होंने गेल के साथ मिल कर 22 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी निभाई.
अंत के ओवरों में रन गति को बढाने का दारोमदार गेल के कंधो पर आया जिसके तहत उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा.
रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे बेन स्ट्रोक्स और रोबिन उथप्पा ने अंतिम समाचार मिलने तक तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में 32 रन बना लिए।