मारुती ब्रेज्ज़ा के लांच इवेंट New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live को देखें

0
153

आज होने जा रहे New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live को देखने के लिए धन्यवाद. इसके लिए आप ही नहीं कई अन्य यूजर बेताब है तो ऐसे में हम लाये हैं इस से जुडी हर छोटी बड़ी डिटेल्स. अंत तक बने रहिये..

New Maruti Suzuki Brezza 2022 launch Photos
New Maruti Suzuki Brezza 2022 launch Photos

How to Watch New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live?

Maruti Brezza 2022 Price मारुती के इस ब्रेज्ज़ा के नए अवतार को हैवी फेसलिफ्ट माना जा रहा है. जिसको नइ डिजाईन इस लांच के बाद मारुती मार्किट में आग लगाने के लिए बेताब नजर आ रही है. इस मॉडल को वैसे भी मारुती की अब तक की सबसे मजबूत NCAP रेटिंग वाली गाडी माना जाता रहा था वही इस नए मॉडल को  NCAP क्रेश टेस्ट में 5 star rating मिलने की पूरी सम्भावना है. मारुती को इस सेगमेंट में tata nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite से बहुत ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा था. फिर भी मारुती ब्रेज्ज़ा 2021 को ग्राहकों का पूरा सपोर्ट मिला. और कार काफी मात्रा में बिकी.

Maruti Brezza 2022 Price

मारुती सुजुकी ब्रेज्ज़ा 2022 की प्राइस रेंज 7,99,000 से स्टार्ट होकर 13 लाख 96 हजार तक के बीच है वही एक स्टेट से अन्य स्टेट में कीमत में बदलाव होता है जिसे आप आपने राज्य और जिले के बाद सिटी चुन कर अपनी कार की फाइनल प्राइस के बाद रोड टैक्स और इन्सुरेन्स के बाद ओं रोड कीमत देख सकते हैं. इनकी ऑफिसियल वेबसाइट का अधिकारिक लिंक यहाँ देख official Maruti Suzuki website देखे और बुकिंग हेतु यहाँ  दिया गया लिंक  Book Your Maruti Suzuki Brezza 2022 Model खोलें.

Brezza 2022 All Model and Feature Lists

पूरी लिस्ट यहाँ से देखें डो तरह के मॉडल जारी किये गए हैं जिनमे पहले वाली 6 मॉडल 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और दूसरी तरह के 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन With Paddle Shifter के 5 मॉडल आते हैं.


5Speed Manual Trans  6 Speed AMT 
Model/ Variant Price Variant/Model Price
LXI 799000/-

VXI 946500/- VXI 1096500/-
ZXI 1086500/- ZXI 1236500/-
ZXI DUAL Tone 1102500/- ZXI DUAL Tone 1252500/-
ZXI + 1230500/- ZXI + 1380000/-
ZXI + DUAL Tone 1246500/- ZXI + DUAL Tone 1396000/-

Competition of Maruti Brezza

मारुती को इस सेगमेंट में tata nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite से बहुत ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा था. फिर भी मारुती ब्रेज्ज़ा 2021 को ग्राहकों का पूरा सपोर्ट मिला. और कार काफी मात्रा में बिकी.

Final Conclusion on Maruti Brezza 2022

जिन्हें कनेक्टेड, इजी सर्विस और पार्ट्स की उपलब्धता के साथ साथ सिक्योर तथा सेफ्टी फीचर से भरपूर ऐसी गाड़ी जिन्हें कम कीमत पर चाहिए  तो उनके लिए मारुती सुजुकी की ब्रेज्ज़ा 2022 फेसलिफ्ट मॉडल उपयुक्त है. तो आपको यह नयी मारुती की कार कैसे लगी ? हमें कमेंट में बताएं और अन्य ऑटो सेक्टर से जुडी खबरों को पढने हेतु हमारा ऑटो सेक्शन देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here