Home Blog Page 26

रोयल चेलेंजर बेंगलोर ने 3 अर्धशतक के साथ बनाये 201 रन कोहली फिर फ़ैल

0
Bangalore vs Mumbai indians IPL 2020
Bangalore vs Mumbai indians At Dubai International Cricket Stadium ,Dubai

दुबई में चल रहे आईपीएल 2020 में MI vs RCB मैच में बेंगलोर ने रखा 202 रण का लक्ष्य

रोयल चेलेंजर बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स के मैच बीच चल रहे आज के आईपीएल मेच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर बेंगलोर के बल्लेबाजो ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए टीम का स्कोर 200 रन से बाहर पंहुचा दिया.

बेंगलोर की तरफ से देवदत्त पद्दिकल और आरोन फिंच ने सधी हुई शुरआत करते हुए पहले विकेट कि साझेदारी ने 8 ओवरों में ही 81 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इस स्कोर पर फिंच 35 गेंदों में 52 रन बनाकर पोलार्ड के हाथो बोल्ट की गेंद पर केच आउट हो गए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली फिर से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों में महज 3 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बन गए उनका केच रोहित शर्मा ने लपक लिया. उनकी फॉर्म में गिरावट बड़ी चर्चा का विषय रहा है.

इसके बाद आये धुरंधर बल्लेबाज AB डी विलियर्स ने अर्ध शतकीय पारी खेलते हुए महज 24 गेंदों में 4 छक्कों की सहायता से 55 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी के अंत में शिवम् दुबे ने 3 छक्को कि मदद से केवल 10 गेंद में ही 27 रन जड़ दिए.

न्यूजीलेंड के तेज गेंदबाज बौल्ट ने 4 ओवरों में 34 रन देकर २ अहम् विकेट अपने नाम किये वही राहुल चाहर ने विराट कोहली का विकेट लिया और बाकि गेंदबाज बेअसर दिखाई दिए. जिनमे बुमराह भी शामिल थे. उनको 4 ओवरों में 42 रन लुटाने के बाद भी कोई विकेट नहीं मिला.

अंतिम सुचना मिलने तक मुंबई इंडियन्स ने 3 विकेट खोकर 6.4 ओवरों में 39 रन बना लिए हैं और क्विंटन डी कॉक 14 रन बनाकर आउट हो गए अभी ईशान किशन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए उतारे गए हैं.

MI ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गँवा दिया है जो महज 8 रन ही बना सके और सूर्य कुमार यादव भी बिना खाता खोले वाशिंगटन सुन्दर का शिकार बन गए. RCB के लिए अभी तक चहल सुन्दर और उडाना ने 1-1 विकेट लिए हैं.

जोधपुर में आईपीएल में करोडो का सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को धरा

0
जोधपुर में आईपीएल में करोडो का सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को धरा
जोधपुर में आईपीएल में करोडो का सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को धरा

राजस्थान रॉयल व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आई.पी.एल. मैच में करोड़ो का सट्टा लगाते तीन आरोपी गिरफ्तार

आज जोधपुर में हुई सट्टा खेलने वालो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के तहत करोडो का सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को जोधपुर पुलिस ने छापा मार कर पकड़ लिया. सट्टे की रकम आंकड़ो के हिसाब से तकरीबन 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

उक्त खबर की पुष्टि करते हुए जोधपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया जिसमे

पुलिस अधिकारी श्री जोस मोहन व पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यरत साईबर सेल एक सुचना मिली जिसके अनुसार आईपीएल किकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टे खेला जा रहा है. इस सुचना के आधार पर टीम का गठन किया.

जिसमे थानाधिकारी पुलिस थाना महामंत्री श्री आशीष कुमार आर.पी.एस. प्रोबेशनर के साथ टीम मेम्बर्स के रूप में २ पुरुष शेरसिंह, श्रवण राम व एक महिला कांस्टेबल ललिता के साथ छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया गया. यह कार्यवाही आरोपी जनार्दन वैद्य के निवास पर की गई.

जिसके निवास पर 3 जोधपुर निवासी युवको जनार्दन वैद्य, विशाल वंगानी और मनीष माहेश्वरी को पकड़ा गया. इन सभी आरोपियों पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए कल के मैच पर सट्टा खेलने का शक जताया जा रहा है.

कल के हुए इस मेच में ऑनलाईन सट्टा लगाते हुऐ गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग लिये जा रहे एक लेपटॉप तथा उनसे जुड़ी एक इलेक्ट्रोनिक अटैची जिसमें 10 मोबाइल तथा 10 अन्य मोबाइल को एलईडी टीवी तथा अन्य उपकरण बराबद किये गयें एवं सट्टे पर लगाये गये करोड़ो रुपयों का हिसाब मिला।

कल हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल 4 विकेट से जीत गयी जिसमे राहुल तेवतिया ने तेज तर्रार 50 रण बनाते हुए वह वाही लूट ली और मयंक अग्रवाल कि तेज शतकीय पारी पर पानी फेर दिया. वासी जोधपुर जिले में सट्टेबाजी काफी कुख्यात है.

इस जिले के फलोदी सट्टा बाजार का काफी प्रचलित नाम है जिसे पश्चिमी राजस्थान में सटोरियों का गढ़ माना जाता है. जहा पर चुनावो और क्रिकेट के साथ अन्य काफी बातो पर जमकर सट्टेबाजी होती है.

जोधपुर एम्स में पोस्ट कोविड क्लिनिक की शुरुआत, ऐसे ले सुविधा

0
जोधपुर एम्स में पोस्ट कोविड क्लिनिक
जोधपुर एम्स में पोस्ट कोविड क्लिनिक

हाल में चल रही कोरोना कि समस्याओ से झुझते हुए कुछ और नयी तरह कि परेशानियों से समाज के बाशिंदों को दो चार होना पड रहा है. जैसा कि कोरोना के आंकड़ो पर नजर डालें तो हमें मालूम चलता है कि लोग कोरोना से 3-4 दिनों के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे थे अब उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी दूसरी कठिनाइयों से दो चार होना पड रहा है.

कोविड-19 बीमारी के ज्यादातर मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर जा रहे हैं लेकिन कुछ समय से चिकित्सकों के सामने कोरोना संबंधित नई समस्याएं आई हैं. जिनका स्पष्टीकरण के साथ चिकित्सा विभाग द्वारा ध्यान केन्द्रित भी किया गया है.

इसके अंतर्गत कोरोना से ठीक हुए मरीजों को बाद में श्वास एवं हृदय सम्बन्धी अन्य दिक्कतों जैसे कि ह्रदयआघात अथवा दिल का दौरा, तथा दिमाग परेशानिया जैसे दिमाग सुन्न होना और खाली खाली सा महसूस होने की शिकायते आम हो चली है. ऐसे दुरगामी जटिलताएं लगातार देखि और सुनी जा रही है.

कोरोना के बाद वाली ऐसी ही समस्याओ को नियंत्रित करने के प्रयासों किये जा रहे है और साथ ही इसके दूरगामी परिणामों के अध्ययन भी AIMS Jodhpur अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर करने जा रहा है जिसके तहत पोस्ट कोविड क्लिनिक शुरू कर रहा है।

कोविड-19 से मुक्त हुए मरीज निर्धारित अन्तराल के बाद मोबाइल नं. 8764505167 पर अपोएन्टमेंट बुक करवाकर अपनी जाँच के लिए शनिवार को सुबह 9:00 से दोपहर 1.00 बजे तक मेडिकल ओ.पी.डी आ सकते है।

आखिकारकर Unlock 5 से जुड़ी बड़ी अपडेट आ ही गई

0
Big announcement for Unlock 5.0
Big announcement for Unlock 5

रायपुर शहर में लॉकडाउन आज रात से समाप्त हो जाएगा कुछ पाबंदियां अभी भी

आज दिनांक 28 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अनलॉक करने का निर्णय ले लिया गया है.और कुछ पाबंदियो के साथ रेस्टोरेंट 10 बजे तक होम डिलीवरी का कार्य कर सकेंगे और इसी के साथ रायपुर शहर की दुकाने शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी.

जिला स्तरीय मीटिंग के बाद यह बड़ा फैंसला ले लिया गया. मिनिस्टर इन चार्ज श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैंसला लिया गया और इसी के साथ एक गाइडलाइन भी जारी की गई है.जिसके अनुसार कल यानि कि मंगल वार से दुकाने और रेस्टोरेंट अपने कार्य नियत समय तक सुचारू रूप से कर सकेंगे.

इसी के साथ लोगो को तय निमानुसार मास्क पहनना और दुकानो पर फिजिकल और सोशल डीस्तेंसिंग का पालन करना होगा और साथ ही समस्त दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी अनिवार्य है. अन्य सभी प्रकार के जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है.

इन नियमो की पालना ना किये जाने पर प्रशासन एक तरफा कार्यवाही कर सकता है जिसके अधिकार आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत सरकार को पहले से प्राप्त हैं. वैसे आपको बताते चले क़ी अब तक कोरोना के देश भर के कुल 60,79,351 मामलो में से छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो अब तक 1,04,733 केस सामने आये हैं.

जिसमें से अकेले रायपुर में 32,239 केस पाए गए थे. इनमे से फिलहाल 31,661 केस एक्टिव हैं, वही रिकवर्ड केस की बात की जाए तो अभी तक छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 72,224 केस रिकवर्ड हो चुके हैं और इसे के साथ स्टेट द्वारा जारी लिस्ट की माने तो 848 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं.

इस प्रकार से राज्य में 69% केस रिकवरी की रफ़्तार है जो देश के अनुपात से थोडा पीछे चल रहा है और वही इस राज्य में तकरीबन प्रति 100 में से 0.8 % लोग इस बिमारी से मरे हैं. जो देश से थोडा बेहतर हैं. फिलहाल सारी आस कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है. जो अभी दूर की कौड़ी प्रतीत हो रही है.

वही लोकल न्यूज़पेपर के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा लिस्ट पर सन्देश प्रतीत हो रहा है और लोग जारी आंकड़ो पर संदेह जता रहे हैं.

आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज

0
आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
आईपीएल T20 में 45 गेंदों में शतक बनाकर मयंक अग्रवाल बने दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल T20 में सबसे कम गेंद में शतक जड़ने वाले बनाने के रिकॉर्ड में मयंक अग्रवाल बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

आज दिनांक 27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 45 गेंद में शतक जड़ते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। महज 45 गेंदों में एक शतक जड़ते हुए मयंक अग्रवाल युसूफ पठान के बाद सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने सबसे कम गेंदों में आईपीएल में शतक बनाया हो.

युसूफ पठान वीरेंदर सहवाग और भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे दिगज्जो के साथ मयंक ने अपना भी नाम रिकॉर्ड book में दर्ज करवा दिया. रिकॉर्ड के लिहाज से यह रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार से है

Balls Played Batsman Opposition Team Year
37 Yusuf Pathan MI Mumbai 2010
45 Mayank Agarwal RR 2020
46 Murali Vijay RR 2010
47 Virat Kohli KXIP 2016
48 Virender Sehwag Deccan Chargers 2011

KL राहुल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे मयंक ने अपने इरादे शुरू में ही जाहिर कर दिए और KL राहुल से भी तेज गति से रन बनाते हुए आईपीएल में अपना निजी उच्चतम स्कोर भी बना दिया।

किंग्स इलेवन ने अपनी पारी में राहुल के अर्धशतक और मयंक के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 223 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

KL राहुल ने जहां दूसरा छोर संभालते हुए स्ट्राइक अधिकतर मयंक के पास रखी। वहीं पारी के अंत मे निकोलस पूरण ने भी 3 छक्कों से भरी एक छोटी मगर अहम पारी खेल कर स्कोर 200 रन के पार पंहुचा दिया।

गेंदबाजी के लिहाज से जोफ्रा आर्चर, टॉम कूरन और श्रेयस गोपाल की खासी धुनाई हुई जिन्होंने 4 -4 ओवरों में क्रमशः 46,44 और 44 रन दे डाले। जबकि अंकित राजपूत और टॉम कूरन ने 1-1 विकेट लिया।

मयंक अग्रवाल ने अपनी तेज तर्रार पारी में 7 छक्के और 10 चोको की मदद से 50 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हो गए।

रामनाथ कोविंद ने किये कृषि विधेयक पर हस्ताक्षर कर दी मंजूरी

0
Farm Bill Protest By Akali Dal
Image Tweeted by Sukhbir Singh Badal @officeofssbadal

नए कृषि अध्यादेशों पर राष्ट्रपति ने किए हस्ताक्षर

विपक्ष के लगातार हमलावर होने के साठ ही भाजपा ने इस विधेयक को लोकसभा और राज्य सभा से पास करवाने के बाद इसे नियमानुसार राष्ट्रपति के पास भेजा जिस पर भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज दिनांक 27 सितम्बर 2020 अपने हस्ताक्षर कर इसे आखिरी और अति आवश्यक मंजूरी दे दी.

भाजपा जहा कोंग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो को दिखा कर उसे किसानो को ना भड़काने की सलाह दे रही है वही कांग्रेस भी अपने माहोल को अपने पक्ष में करने के लिए शुषमा स्वराज और अरुण जेटली के पुराने भाषण दिखाकर केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर उनके पुराने स्टैंड को लेकर हमलावर है.

शिरोमणि अकाली दल ने जैसे ही भाजपा के नेतृत्व वाले NDA छोड़ने का निर्णय किया तभी से तमाम विपक्षी दलों से उन्होंने आशा के अनुरूप सपोर्ट मिलता भी दिखाई दिया. वही भाजपा के नेता अपने इस विधेयक के फायदे गिनाते हुए जनता के बीच लगातार ट्वीट करते देखे जा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने छः फसलों के MSP को लेकर अपडेट देकर इसे थोडा माहोल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी वही हरयाणा और पंजाब के किसान के मुखियाओ से निरंतर संवादहीनता को लेकर जनता में एक धडा उनके खिलाफ जाता दिखाई दे रहा है.

शिरोमणि अकाली दल के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किये RT ट्वीट के जरिये यह कहा गया कि पंजाब की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी और बादल साब ने एनडीए का गठन किया था। वर्तमान भाजपा सरकार वाला नेतृत्व NDA की उस गाढ़ी कमाई की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बन चुकी है.

केंद्र जितना पंजाबियों पर अत्याचार करने की कोशिश करेगा, हम उतने ही दृढ़ निश्चयी बनेंगे। हम नए फार्मबिल्स का विरोध करने के लिए कृतसंकल्प हैं जो अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिरता के लिए विनाशकारी हो सकता है

अकाली दल द्वारा NDA छोड़ने के बाद शशक्त विपक्ष बनाने की मांग

0
अकाली दल द्वारा NDA छोड़ने के बाद शशक्त विपक्ष बनाने की मांग
अकाली दल द्वारा NDA छोड़ने के बाद शशक्त विपक्ष बनाने की मांग

अकाली दल ने की मजबूत विपक्ष की मांग और विपक्षी दलों से विवादास्पद कृषि विधेयकों के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया

एनडीए से बाहर निकलते ही बगावती सुर अपनाते हुए अकाली दल ने एक मजबूत विपक्ष के लिए एकजुट होकर अन्य पार्टियों को साथ आने की मांग की. नए कृषि विधेयको के पास होने के बाद से ही अकाली दल इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

कांग्रेस के नेता जहा सदन में उपस्थित भी नहीं रहे वही अकाली दल के अपनी नेता से इस्तीफ़ा दिलवा कर NDA से अपने आप को अलग करने का कठोर फैंसला लेकर सभी को चोंका दिया. किसानो के नाम पर चल रही राजनीती में भाजपा और उनके सहयोगी दल को इस प्रकार के रवैये का अंदाजा नहीं रहा होगा.

अकाली दल के अनुसार इस विधेयक के परिणामस्वरूप देश में आर्थिक दुस्परिणाम देखने को मिलेंगे. किसानो के हितैषी के रूप में अपनी छवि को और मजबूत कर दिया. इस लड़ाई को आगे ले जाने में जहा कृषि प्रधान राज्य पंजाब और हरियाणा में ही भारत बंद का असर 25 सितम्बर को देखने को मिला था.

तेलगु देशम पार्टी और शिव सेना के बाद अकाली दल ऐसा तीसरा दल बना जिसने NDA छोड़ दी. उनके अनुसार ऐसे कृषि विधेयक से किसान अपने भविष्य को लेकर परेशानी का सामना करेगा वही केंद्र सरकार के इस फैसले से आम किसान बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर दिया जायेगा.

वही MSP अधिकतम समर्थन मूल्य का उल्लेख नहीं होने को लेकर विपक्ष जहाँ केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. वही केंद्र सरकार ने भी अपने मंत्रियों को जनता तब अपनी बात पंहुचाने को लेकर उचित निर्देश भी दिए हैं. राजस्थान से किसान आधारित राजनीति में दम ख़म रखने वाले नेता जैसे कैलाश बायतु और हनुमान बेनीवाल जहा अपनी सरकार को बचाते हुए देखे जा रहे हैं.

वही कोंग्रेस अपनी राज्य सभा और लोकसभा में संख्या बल की कमी को ध्यान में रखते हुए वाकआउट कर गई वही अकाली दल द्वारा इस मामले को भुनाए जाने के बाद से सधे हुए रूप से इसे भाजपा को बड़ी चोट दिलाती हुई देखि जा सकती है.

देवेन्द्र फडनवीस और संजय राउत की मीटिंग के सियासी कयास

0
देवेन्द्र फडनवीस और संजय राउत की मीटिंग
देवेन्द्र फडनवीस और संजय राउत की मीटिंग

उद्धव ठाकरे को भी इस बात की जानकारी थी ।

अकाली दल के NDA छोड़ने के बाद से जारी सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और शिवसेना के बीच हुई मुलाक़ात के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं. इसी बीच संजय राउत ने इस मुलाकात को लेकर अपने विचार व्यक्त किये हैं.

शिवसेना के नेता श्री संजय राउत से जब इस बाबत सवाल पुछा गया तो उन्होंने बेबाकी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो मीटिंग लग्जरी होटल में हुई वो केवल सामना पत्रिका हेतु देवेन्द्र फडनवीस का इंटरव्यू लेने के लिए हुई थी. इसका और कोई सियासी मतलब नहीं है.

मशहूर न्यूज़ वेबसाइट The Quint के हवाले से आज दिनांक 27 सितम्बर को ‘Meeting With Fadnavis Not Political’: Raut Dismisses Speculations शीर्षक से इस खबर की पुष्टि की गई

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि देवेद्र फडनवीस से मिलना कोई जुर्म है क्या ? मैं सामना पत्रिका में बाईट लेने के लिए पहले शरद पंवार से मिल चूका हूँ और आने वाले दिनों में राहुल गाँधी से और आगे अमित शाह से भी मिलूँगा. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की इनसे मिलना कोई पाप नहीं है.

राउत ने बैठक के बाद कहा, देवेंद्र फडणवीस हमारे दुश्मन नहीं हैं। हमने उसके साथ काम किया है। मैं सामना के लिए इंटरव्यू के लिए फडणवीस से मिला था। यह बैठक पहले से तय थी।

संजय राउत के सवाले से कहा गया कि देवेन्द्र फडनवीस से उनके सियासी मतभेद हो सकते हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो किसी से केवल इस बात के लिए मिला छोड़ दे क्युकी वो सियासी पार्टी में हमारा समर्थन किसी दूसरी पार्टी को दिया हुआ हैं.

बहरहाल संजय राउत और देवेन्द्र फडनवीस के बीच जुबानी जंग पिछले कुछ समय से जारी है और जब से सुशांत सिंह मर्डर केस को लेकर शिव सेना पर एक तरफा कार्यवाही का दबाव देकर कंगना राणावत के खिलाफ बदले की भावना से हो चाहे रिया चक्रवर्ती का बचाव सवालो के कटघरे में खड़ा कर रहा है.

जसवंत सिंह जसोल का देहावसान देश और राज्य में शोक की लहर

0
जसवंत सिंह जसोल का देहावसान
जसवंत सिंह जसोल का देहावसान

अटल बिहारी वाजपेयी कि तत्कालीन सरकार के अहम् चेहरे श्री जसवंत सिंह जसोल ने आज तडके अंतिम सांस ली, उन्हें अपने ही घर पर सर में गंभीर चोट लगने कि वजह से वर्ष २०१४ में दिल्ली के सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो पिछले छः साल से कोमा में थे.

जसवंत सिंह जसोल का निधन दिनांक 27 सितम्बर २०२० को 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ. उन्हें हाल ही में 25 जून 2020 को फिर से अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. जसवंत सिंह जसोल की मौत का कारण ह्रदयघात बताया गया.

इसके साथ उन्हें Sepsis with Multiorgan Dysfunction Syndrome नामक बिमारी के अलावा सर में चोट के परिणामस्वरूप अन्य गंभीर साइड इफ़ेक्ट भी बताये गए हैं. हॉस्पिटल द्वारा इसकी विस्तारपूर्वक धोषणा भी की गई है. इसके पश्चात देश के तमाम बड़े नेता राजनेता और सैन्य अधिकारियों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

Controversies of Jaswant Singh Jasol

दिवंगत जसवंत सिंह द्वारा उनकी किताब India, Partition, Independence में पाकिस्तानी मुहम्मद अली जिन्नाह की तारीफ करने पर भाजपा सरकार द्वारा उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. तब उन्होंने जैसलमेर से वर्ष २०१४ में बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव लड़ा. मगर वे कर्नल सोना राम को हारने में कामयाब नहीं रहे.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी जसवंत सिंह के निधन पर शोक जताया. और उनके पुत्र श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल को ढाढस बांधने वाले शब्द कहे. देश उनके अदितीय कार्यो को कभी नहीं भूलेगा और राजनीति प्रतिद्वंदिता से उलट उनकी छवि के अनुसार उचित सम्मान दिया.

इसके अलावा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को सराहा. हालाँकि अभी उनके पुत्र द्वारा किसी भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया गया है. मगर उनके मानसिक आघात के अनुसार यह एक सही समय आने पर अपनी भावनाओं का इजहार जरुर किया जायेगा.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दिखी जोधपुर पुलिस की सख्ती

0
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दिखी जोधपुर पुलिस की सख्ती
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दिखी जोधपुर पुलिस की सख्ती

उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

जिस प्रकार से जोधपुर प्रशासन ने कोरोना को कण्ट्रोल करने कि प्रतिबद्धता दिखाई है वह काबिले तारीफ है. जहाँ कोरोना संक्रमित रोगियों की देखभाल और व्यवस्था में चिकित्सा विभाग की लापरवाही साफ़ झलक रही है वही जोधपुर पुलिस ने अपना काम बहुत अच्छे ढंग से किया है.

अभी हाल ही में सरदारपुरा में एक कोरोना सक्रमित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज कर दिया जिसमे मरीज को Home Quarantine रहने के निर्देश दिए गए थे. वह जांच के दौरान घर पर उपस्थित नहीं मिला. व्यक्ति का नाम श्यामसुंदर पुत्र श्री किशन लाल बताया जा रहा है वही उसकी उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है.

घर में मौजूद उसके बेटे से उसके पिता के बारे में पुछा गया तो बताया कि किशन लाल बिना मास्क पहने ही घर से लाडनू के निकल गया था. ऐसी नजरंदाजी से कियो में कोरोना का संक्रमण फैलने की सम्भावना बताई जा रही है.

उक्त मामले में पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता 1860, महामारी अध्यादेश 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया.

इस प्रकार की कार्यवाही काबिले तारीफ है. और जनता से भी यह अपेक्षा की जाती है कि वह महामारी में फैलाव को रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित करे. पुलिस विभाग द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर को जागरूकता के लिए रैली निकाली वही कल रात 10 बजे से शुरू हुए २ दिन के lockdown के मद्देनजर जनता को बाहर नहीं निकलने की अपील भी की.

वही चिकित्सा विभाग की लापरवाही जारी है और कोरोना पोजिटिव के आंकड़ो और हालिया शुरू हुए हुए वॉर रूम द्वारा किसी भी हॉस्पिटल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने के आरोपों के चलते जनता में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है.

सरकार को आनेवाले दिनों में काफी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा इसमें कोई दो राय नहीं है. क्योकि कोरोना का संक्रमण एक तरह से कम्युनिटी लेवल की तरफ बढ़ने के तगड़े संकेत मिल रहे हैं. टेस्ट में कमी और आंकड़ो को उजागर नहीं करने को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है.

DMCA.com Protection Status