खारखंदा गांव की तरफ से रूद की तरफ एक व्यक्ति हाथ में थेला लेकर पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर नाम पता पुछा तो अपना नाम वाजिबद्दीन पिता श्री अल्लानुर जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 62 साल पैशा मजदूरी निवासी रूद थाना राशमी हाल सिंघोला थाना गंगरार होना बताया जिस पर हाथ में थेले के बारे में पुछा तो मुलिजम चुप रह कर कोई जवाब नही दिया जिस पर थेले को कब्जे पुलिस लेकर देखा तो स्टील के डिब्बे में अवैध अफिम पाई गई जिसका वजन करने पर 1 किलो 038 ग्राम अफिम पाई गई उक्त अफिम किसकी व किसको देने बाबत् मनोवैज्ञानिक रूप से पुछताछ करने पर उक्त अफिम अपने लडके जान मोहम्मद को देने रूद जाना बताया.
यही अफीम जान मोहम्मद की होना बताकर उसका पिता होने की जानकारी देते हुए अपना निवास मकान सिंघोला में भी अपने लडके जान मोहम्मद की अफिम व अफिम खरिद फरोक्त के रूपये पडे होना बताया जिस पर उक्त अफिम को जब्त कर मय मुल्जिम वाजिबद्दीन को हमराह लेकर सिंघोला पहुँच कर मकान की तलाशी ली ।
मकान के अंदर एक स्टील के डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमे अफिम भरी हुई पाई गई जिसका मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 10 किलो 592 ग्राम निकल।
उसे जब्त करने के साथ ही पास में स्टील के डिब्बे को खोलकर देखा तो उसके भारतीय मुद्रा के नोटो की गड्डीया भरी हुई थी जिनको बाहर निकाल कर गिनती की गई तो कुल 13 लाख 14 हजार रूपये हुए जिनको जब्त किया गया व उक्त अफिम व रूपये के बारे में पुछा तो अपने लडके जान मोहम्मद के ही होना बताया जिस पर जान मोहम्मद को भी नामजद कर तलाश शुरू कर दी गई है।