Home Blog

मारुती ब्रेज्ज़ा के लांच इवेंट New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live को देखें

0
Watch New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live
Watch New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live

आज होने जा रहे New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live को देखने के लिए धन्यवाद. इसके लिए आप ही नहीं कई अन्य यूजर बेताब है तो ऐसे में हम लाये हैं इस से जुडी हर छोटी बड़ी डिटेल्स. अंत तक बने रहिये..

New Maruti Suzuki Brezza 2022 launch Photos
New Maruti Suzuki Brezza 2022 launch Photos

How to Watch New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch Event Live?

Maruti Brezza 2022 Price मारुती के इस ब्रेज्ज़ा के नए अवतार को हैवी फेसलिफ्ट माना जा रहा है. जिसको नइ डिजाईन इस लांच के बाद मारुती मार्किट में आग लगाने के लिए बेताब नजर आ रही है. इस मॉडल को वैसे भी मारुती की अब तक की सबसे मजबूत NCAP रेटिंग वाली गाडी माना जाता रहा था वही इस नए मॉडल को  NCAP क्रेश टेस्ट में 5 star rating मिलने की पूरी सम्भावना है. मारुती को इस सेगमेंट में tata nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite से बहुत ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा था. फिर भी मारुती ब्रेज्ज़ा 2021 को ग्राहकों का पूरा सपोर्ट मिला. और कार काफी मात्रा में बिकी.

Maruti Brezza 2022 Price

मारुती सुजुकी ब्रेज्ज़ा 2022 की प्राइस रेंज 7,99,000 से स्टार्ट होकर 13 लाख 96 हजार तक के बीच है वही एक स्टेट से अन्य स्टेट में कीमत में बदलाव होता है जिसे आप आपने राज्य और जिले के बाद सिटी चुन कर अपनी कार की फाइनल प्राइस के बाद रोड टैक्स और इन्सुरेन्स के बाद ओं रोड कीमत देख सकते हैं. इनकी ऑफिसियल वेबसाइट का अधिकारिक लिंक यहाँ देख official Maruti Suzuki website देखे और बुकिंग हेतु यहाँ  दिया गया लिंक  Book Your Maruti Suzuki Brezza 2022 Model खोलें.

Brezza 2022 All Model and Feature Lists

पूरी लिस्ट यहाँ से देखें डो तरह के मॉडल जारी किये गए हैं जिनमे पहले वाली 6 मॉडल 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और दूसरी तरह के 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन With Paddle Shifter के 5 मॉडल आते हैं.


5Speed Manual Trans  6 Speed AMT 
Model/ Variant Price Variant/Model Price
LXI 799000/-

VXI 946500/- VXI 1096500/-
ZXI 1086500/- ZXI 1236500/-
ZXI DUAL Tone 1102500/- ZXI DUAL Tone 1252500/-
ZXI + 1230500/- ZXI + 1380000/-
ZXI + DUAL Tone 1246500/- ZXI + DUAL Tone 1396000/-

Competition of Maruti Brezza

मारुती को इस सेगमेंट में tata nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite से बहुत ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा था. फिर भी मारुती ब्रेज्ज़ा 2021 को ग्राहकों का पूरा सपोर्ट मिला. और कार काफी मात्रा में बिकी.

Final Conclusion on Maruti Brezza 2022

जिन्हें कनेक्टेड, इजी सर्विस और पार्ट्स की उपलब्धता के साथ साथ सिक्योर तथा सेफ्टी फीचर से भरपूर ऐसी गाड़ी जिन्हें कम कीमत पर चाहिए  तो उनके लिए मारुती सुजुकी की ब्रेज्ज़ा 2022 फेसलिफ्ट मॉडल उपयुक्त है. तो आपको यह नयी मारुती की कार कैसे लगी ? हमें कमेंट में बताएं और अन्य ऑटो सेक्टर से जुडी खबरों को पढने हेतु हमारा ऑटो सेक्शन देखें.

शाला दर्पण पर Shala Darpan RSCERT ने उपलब्ध करवा दिए हैं ये मोस्ट इम्पोर्टेन्ट सवाल और जवाब

0
Shala Darpan RSCERT BOOK CLASS-3 COVER
Shala Darpan RSCERT SIERT-NAS QUESTION BANK

राजस्थान सरकार ने Shala Darpan RSCERT के तहत विद्यार्थियों हेतु अति उपयोगी सवाल और उनके मल्टीप्ल चॉइस वाले जवाब से जुड़े कुछ पीडीऍफ़ फाइल अपने पोर्टल पर सार्वजानिक किये हैं जो कि हाल ही में छात्रों और छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं.

चलिए एक नजर डालते हैं इन पीडीऍफ़ फाइल्स पर

Shala Darpan RSCERT में नया क्या है ?

दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के ‘डिजिटल भारत अभियान द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें जुड़े हुए आई.सी.टी. पाठ्यचर्या, एन.आर.ओ.ई.आर. तथा ई-पाठशाला कोई भी अपने बच्चे को पंजीकृत कर इसका सदुपयोग कर सकता है.

यह एक national repository of open educational resource का डाटा बेंक है जिसमे एजुकेशन के कंटेंट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो की छात्रों के स्कूल लाइफ में काफी काम आने वाले हैं. इस प्लेटफॉर्म का लाभ आमजन भी उठा सकता है.

फिलहाल शाला दर्पण वेबसाइट पर NAS 2020 preparation के लिए क्या क्या उपलब्ध है ?

S.No.NAS Question Bank CoverNAS Question Bank
1SIERT-NAS QUESTION BANK BOOK CLASS-3 COVERSIERT-NAS QUESTION BANK-BOOK-CLASS-3
2SIERT-NAS-QUESTION BANK-CLASS-5-COVERSIERT-NAS QUESTION BANK-BOOK-CLASS-5
3SIERT-NAS-QUESTION BANK-BOOK-CLASS-8-COVERSIERT-NAS QUESTION BANK-BOOK-CLASS-8
Shala Darpan RSCERT contents

NAS 2020 preparation करने के लिए Shala Darpan RSCERT से लाभ कैसे उठायें

आप इन सवालों का प्रिंटआउट निकलवा कर अपने बच्चे को इसकी पूरी तयारी करवा कर उसका स्वतः मूल्याङ्कन करें और कमी रहने पर दोबारा तयारी करने हेतु प्रेरित करें.

तो ये था Shala Darpan RSCERT से जुड़ा हुआ हमारा आज का आर्टिकल आप इन फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए शाला दर्पण वेबसाइट Shala Darpan Website पर Shala Darpan RSCERT का पेज ओपन करे और वहीँ से इसके पीडीऍफ़ डाउनलोड करें.

इस तरह की अन्य सरकारी शिक्षा और अन्य खबरो के लिए हमारी वेबसाइट और अन्य केटेगरी जैसे How to पर दूसरी खबरे नियमित रूप से अपने मोबाइल में खोलें.

आ रही है बड़ी खबर BharatPe Ashneer Grover News अभी देखें

0
BharatPe ashneer grover Latest News
BharatPe ashneer grover Latest News

ये BharatPe Ashneer Grover News खबर उनके लिए है जिन लोगो ने शार्क टेंक नामक रियलिटी शो देखा. सभी ने BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बिज़नस सेन्स को सराहा था. बेबाक अंदाज के लिए जाने माने इस शक्ष के खिलाफ उन्ही की कंपनी ने एक और बड़ा खेला कर दिया. आइये जानते हैं.

BharatPe ashneer grover Latest News Today

Latest update on BharatPe Ashneer Grover News

Ashneer पर लिए गए एक्‍शन की खबरे फिलहाल चर्चा का विषय बन चुकी है और उनकी खड़ी की हुई कंपनी और कंपनी में हाल में कार्यरत बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने अशनीर के साथ साथ उनकी पत्नी को भी सभी पदों से हटा दिया. अब इस ऑनलाइन पेमेंट स्‍टार्टअप ‘भारत पे’ (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर अब इसके किसी भी तरह के पद पर नहीं हैं. अब इस विवाद में अशनीर के इस्‍तीफे ने आग में घी का काम किया है।

Reasons of Conflict Between Ashneer Grover and BharatPe

जैसे ही भारतपे कंपनी ने अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से हटाने की सूचना जारी की उसके बाद से अशनीर ने सोशल मीडिया पर नजर नहीं आये है। हमने उनसे कांटेक्उट करने की भी कोशिश की मगर कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में अब उनकी कंपनी और उने बीच कानूनी कार्रवाई की भरपूर सम्भावना है.

फ़िलहाल अशनीर के पास कंपनी के तकरीबन  9.5 प्रतिशत शेयर है वही उनकी पत्नी और उनकी सहयोगी शाश्वत नाकरानी के पास 7.8 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बची हुई है. अब कंपनी में उनकी हिस्‍सेदारी को वापस लेने हेतु क़ानूनी विकल्पों पर गौर कर रही है.

भारत पे कौन है ?

भारतपे जो कि Indian fintech company है और उनका पिछले साल के डाटा के अनुसार ₹700 crore (US$93 million) (2021) का टर्न ओवर रहा था. कंपनी की स्थापना तकरीबन चार बर्ष पहले 20 March 2018 को हुई थी. ऑनलाइन पेमेंट के रूप में सर्विस देने वाली इस कंपनी की चर्चा पिछले कुछ समय से सुर्खिया बटोर रही है. यह कंपनी PAYG Digital Payment Gateway की ही भांति भारत के तमाम दुकान दारो को ओं बोर्ड कर चुकी है और QR कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की फैसिलिटी प्रदान करती है।

केजरिवाल पर टिपण्णी के बाद बढाई गयी कुमार विश्वास की सिक्योरिटी

0
बढाई गयी कुमार विश्वास की सिक्योरिटी
बढाई गयी कुमार विश्वास की सिक्योरिटी

अरविन्द केजरीवाल पर तल्ख़ टिपण्णी के बाद से संभावित खतरों के मद्देनजर बढाई गयी कुमार विश्वास की सिक्योरिटी को लेकर चर्चाओ का दौर शुरू हो चूका है. एक तरफ जहाँ चरण जीत सिंह चन्नी ने होम मिनिस्टर अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. वही आम आदमी की टीम भी अपने नेता के बचाव में उतर चुकी है.

हुआ यूं कि अरविन्द केजरीवाल की पुरानी टीम के सदस्य के रूप में ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास ने उन पर खालिस्तान के समर्थन से पंजाब में चुनाव लड़ने की बात कह दी. यह बात आग कि तरह फ़ैल गयी और कांग्रेस सहित तमाम दूसरी पार्टी के नेताओ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल को हां या ना में जवाब देने की चुनोती दे डाली.

वही केजरिवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में भगत सिंह की आड़ लेकर अपने आप को स्वीट आतंकवादी कह कर पल्ला झाड़ने का विफल प्रयास किया. अब उनसे न निगलते बन रहा है न उगलते. कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने उनके निवास और दफ्तर के आगे प्रदर्शन भी किया.

वही कुमार विश्वास की सिक्योरिटी बढा दी गई है. अब उनके साथ हर वक़्त CRPF की बटालियन के सदस्य उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. आमतौर पर जिन व्यक्तियों की सुरक्षा जरुरी समझी जाती है उनकी समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय उन्हें ऐसी सुरक्षा का कवर देते हैं.

इस टीम के चार गार्ड हर दम उनके साथ रहेंगे और उनके पास अपने हथियार भी रहते है. गौर तलब है कि SFJ नामक आतंकी संगठन से सांठ गाँठ के आरोप केजरीवाल पर लगते रहे हैं. और कांग्रेस की पूरी टीम उनके एक बार एक कोठी में रुकने को लेकर सवाल उठा चुकी है.

योगेन्द्र यादव और अलका लाम्बा के बयान भी खूब वायरल हो रहे हैं. वही आम आदमी पार्टी इस समय अपनी तैयारियो को लेकर असहज महसूस कर रही है. उनके नेता कुमार विश्वास पर राज्य सभा में नहीं भेजे जाने के फलस्वरूप ऐसी बाते कहने का आरोप लगा रहे हैं.

केजरिवाल अपने छुटभैया नेता राघव चड्डा को आगे कर रहे हैं. मगर यह प्रयास रंग नहीं लाता नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे डाउनलोड करें Rajasthan Voter Helpline App Download Link

0
Rajasthan Voter Helpline App Download Link
Rajasthan Voter Helpline App Download Link

हाल में जारी की गयी Rajasthan Voter Helpline App Download Link के सदर्भ में शाला दर्पण integrated Shala Darpan website वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित हुई है. इसकी details आपको आज की इस न्यूज़ में मिलेगी.

कहाँ, किसे और कैसे मिलेगी Rajasthan Voter Helpline App Download Link

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य परियोजना निदेशक को जारी किये गए एक पत्र के माध्यम से यह खबर प्राप्त हुई है. जिसमे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् को भी राज्य में सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप्प को जारी किया गया.

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गयी इस एप्लीकेशन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान सूचि में जोड़े जाने योग्य मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके लिए पोर्टल या एप्प दोनों की ही सहायता ली जा सकेगी.

Govt Instruction for Rajasthan Voter Helpline App Download

प्रवीण गुप्ता जो कि राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी है उन्होंने इस पत्र के द्वारा 1 जनवरी 2022 को जो भी नए मतदाता 18 वर्ष की आयु के होने वाले हैं उनका data उपलब्ध करवाया है. जिसके आंकड़ो के अनुसार मतदाता की श्रेणी में 01 जनवरी 2022 को सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 260444 तथा गैर सरकारी विद्यालयों में 161116 नए मतदाताओ की जिलेवार सूचि वोटर एप्प पर अपलोड की गयी है.

लीड ELC को ब्लाक स्तर पर लगाया गया है और VHA संकल्प अभियान के माध्यम से इसे पूरा किया जाना है. इस पत्र की पीडीऍफ़ को आप यहाँ पढ़ें Rajasthan Voter Helpline App Download Link

Download Voter Helpline App From Google Play Store

जिन अध्यापकों को Rajasthan Voter Helpline App Download Link राजस्थान वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करने का लिंक चाहिए उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी. पूरी जानकारी के लिए हमारे जस्ट वेरीफाईड न्यूज़ पर छपे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

Android Play Store पर आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर बनाये गए गूगल अकाउंट की मदद से इस कार्य को किया जा सकता है. इसके लिए इस लिंक को विजिट करे Indian Govt Voter Helpline App on Google Play Store

इस आर्टिकल को पढने और हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद. नयी और रोचक खबरों के लिए हमारी फीचर्ड केटेगरी नियमित रूप से विजिट करें

आरटीई RTE Admission Rajasthan 2021 के तहत गरीब विद्याथियों के नि:शुल्क प्रवेश हेतु लॉटरी

0
RTE Admission Rajasthan 2021
RTE Admission Rajasthan 2021 List

राज्य शिक्षा मंत्री ने RTE Admission Rajasthan 2021 हेतु राजधानी में 27 अक्टूबर 2021 को आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब विद्याथियों के नि:शुल्क प्रवेश हेतु लॉटरी निकाली जिसके तहत करीब 1 लाख 11 हज़ार विद्यार्थी निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.


जयपुर में हुए एक बड़े फैसले के अनुसार राजस्थान राज्य शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज बुधवार के दिन में दोपहर को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत गैर सरकारी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के RTE Admission Rajasthan 2021 निशुल्क प्रवेश हेतु लॉटरी निकाली।

RTE Admission Rajasthan 2021 Details

शिक्षा मंत्री दोतासरा का कहता है कि दलित, आदिवासी,अल्पसंख्यक, सामान्य, पिछड़ा आदि सभी श्रेणी के गरीब विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण, स्कूल व शिक्षक उपलब्ध कराने की जिस सोच के साथ यह अधिनियम लाया गया.

उक्त अधिनियम की क्रियान्विति सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग प्रयासरत है तथा इसी क्रम में आरटीई RTE Admission Rajasthan 2021 के तहत लॉटरी निकाली गई है जिसके द्वारा 1 लाख 11 हज़ार से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा पा सकेंगे।

निजी विद्यालयों को इनकी फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा पिछले ढ़ाई सालों में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने ने कहा कि एक ओर जहां कोरोनाकाल में शैक्षिक नवाचारों के द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा को अवरुद्ध होने से बचाया गया.

इस नवाचार की जहाँ प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर हुई वहीं अनेकों भर्तियां निकाल कर तथा कोर्ट में लंबित भर्ती प्रकरणों का निस्तारण करके बेरोजगारों को रोजगार दिया गया तथा विद्यार्थियों को शिक्षक उपलब्ध कराएं गए। श्री डोटासरा ने बताया की हाल में संपन्न रीट परीक्षा का परिणाम अगले एक से डेढ़ महीने में आना अपेक्षित है तथा विभाग द्वारा 29000 नई भर्तियां जल्द निकाली जाएगी.

आगामी कंप्यूटर भर्ती के तहत दस हज़ार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों को सरकारी नौकरी प्राप्त होगी. इसके लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को नोडल एजेंसी बनाकर सिलेबस जारी कर दिया गया है तथा शीघ्र ही विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु राजीव गांधी करियर पोर्टल का सृजन किया गया है.

विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, प्रवेश परीक्षाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी से लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। श्री डोटासरा ने कहा की शिक्षकों तथा अधिकारियों के परिश्रम से राज्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। जहां राज्य की पीजीआई इंडेक्स में रिकॉर्ड 20 नंबरों का सुधार हुआ है.

RTE Admission Rajasthan 2021 से होने वाले लाभ

राज्य सरकार के प्रयासों से सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बढ़े स्तर का ही परिणाम है इस साल राजकीय विद्यालयों में रिकॉर्ड 10 लाख अधिक नामांकन हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि RTE Admission Rajasthan 2021 से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता स्तर के आधार पर ग्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रवेश हेतु उचित विद्यालय चुनने में सहायता मिलेगी और शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु लक्षित प्रयास किए जा सकेंगे। श्री डोटासरा ने कहा की प्रदेश के शिक्षक संगठनों की गिरदावरी कर उन को सरकारी मान्यता प्रदान करना प्रस्तावित है ताकि ये संगठन अपना कार्य और अधिक प्रभावी रूप से कर सकें।

RTE Admission Rajasthan 2021 पर फाइनल वर्ड्स

पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने कहा की विद्यालयों को पुरी क्षमता पर चलाने का निर्णय एक सक्षम समिति द्वारा सभी पक्षों का विश्लेषण करने के उपरांत लिया जाएगा। कार्यक्रम में अतिरिक मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवर लाल व माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री काना राम सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।

चलिए एक बार पुनः जीते हैं खबरों की दुनिया को बने रहिये हमारे साथ Just Varified News Live Again

0
Just Varified News Live Again
Just Varified News Live Again

कोरोना ने क्या क्या नहीं छीन लिया और हम और हमारा परिवार भी इस से काफी बुरी तरह प्रभावित हुए. मगर अब हम पुनः अपनी क्षमता से खबरे पोस्ट करने शुरू कर रहे हैं. आपको पिछले कुछ महीनो से हमारे पोस्ट live नहीं दिखे उसके पीछे काफी कारण रहे हैं.

Just Varified News Live Again

हमें इस बात का बहुत अफ़सोस है की हमें ना चाहते हुए भी ऑफलाइन रहना पड़ा. अपनी वेबसाइट को तकनीकी दिक्कतों का सामना और होस्टिंग एरर और पिछले डोमेन रजिस्ट्रार के साथ विवादों के चलते हमें काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ा.

हम अत्यन्त दुःख के साथ अपनी पीड़ा आपके समक्ष रख रहे हैं. उम्मीद है आप हमारी व्यथा समझेंगे. हम यह भी उम्मीद करते हैं की भविष्य में आप हम पर फिर से विश्वास दोहराएंगे. हम भी इस Just Varified News Live Again मुहीम को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करेंगे.

आइये इस डिजिटल इंडिया को खबरों से ओत प्रोत करते हैं. अब आपको नए फैक्ट चेकिंग और मोबाइल फिल्मे और राजनीती से जुडी सभी तरह की खबरों के साथ रोजगार और मनोरंजन जगत से जुडी खबरों के लिए विशेष लेख मिलेंगे.

After Just Varified News Live Again

आपको पिछले समय जो भी कमियां दिखी उसका फीडबैक आपने माहे खूब दिया और खूब खरी खोटी भी सुनाई. अब सभी की समस्याओ का हल होता दिखेगा. आप का साथ हमे काफी प्रेरित करता है. धन्यवाद पाठको.. बारम्बार धन्यवाद

शनि की वक्री के बाद चन्द्र ग्रहण से प्रभावित Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 देखें

0
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 weekly horoscope
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 weekly horoscope

इस Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 साप्‍ताहिक राशिफल की अवधि में आप देख सकते हैं मेष से लगाकर मीन तक की सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope May 4th Week. जिसमे लव प्रेम संबंधो के अलावा स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़े योग बताये जायेंगे.

Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021 विडियो

Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021
Saptahik Rashifal 31 May to 06 May 2021

Saptahik Rashifal का यह विडियो हमने युट्यूब पर अपलोड किया है जिसे आप यही अपनी वेबसाइट पर देख सकेंगे. सप्ताह अंत तक आते आते आपके साथ क्या कुछ घटित हो सकता है और अपना स्वाभाव और विचार कैसे रखने हैं इसका थोडा हिंट आपको इसमें मिलेगा.

तो फिर देर किस बात कि चलिए शुरू करते हैं आपके साप्ताहिक राशिफल और उससे जुडी बातें

Chandra Grahan 2021

इस सप्ताह में चन्द्र ग्रहण हुआ है जो कि इस वर्ष का पहला चन्द्र ग्रहण था और भारत के कुछ हिस्सों में इसे देखा गया था. आज दिनांक 29 मई है आज शनिवार है और अंग्रेजी केलेंडर के अनुसार वर्ष २०२१ चल रहा है हिंदी केलेंडर के अनुसार मास Jyeshth का Krishn Paksh चल रहा है और आज की तिथि तृतीया है तथा हिंदी वर्ष 2078 Aanand, Vikram Samvat चल रहा है.

आज के शुभ मुहूर्त

Brahm Muhurt आज के दिन  11:51 से 12:46 तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त आज 11:51 से 12:46 तक रहेगा वही आज के दिन राहू काल 08:52  से 10:35 के बीच रहेगा. आज के दिन चन्द्रमा धनु राशी मे और साथ ही सूर्य वृषभ में रहेंगे

आज किसकी पूजा करनी चाहिए ?

शनिवार के दिन को शनिदेव का दिन माना जाता है आज के दिन ही भगवान शनिदेव की पूजा की जाती है पंडितो और ज्योतिषों की माने तो प्रति सप्ताह शनिवार के दिन  शनिदेव कि व्रत कथा सुने और व्रत करे तो उसे शुभ माना जाता है कुछ जातको कि कुंडली में शनि गृह कमजोर प्रतीत होता है, उन सभी राशी वालो को शनिवार को  शनिदेव के नाम पर व्रत उपवास और आरती के साथ विधिवत पूजा करने की सलाह देनी चाहिये


Weekly Rashifal 2021 के हर सप्ताह हमारा प्रयास रहेगा आपके लिए राशिफल लेकर आये और आपको इसके बारे में जानकारी दें. आप भी गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करे और ऐसे रोचक जानकारी का लाभ उठायें. तो आपको इस सप्ताह का rashi फल कैसा लगा हमें कमेंट कर अवश्य बताएं.

saptahik rashifal mesh मेष rashi के जातको हेतु weekly rashifal mesh में आपने विडियो में देखा कि कैसा रहने वाला है

shani vakri 2021

ऐसे ही अन्य दैनिक राशिफल देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करे और धर्म कर्म से जुड़े विडियो भी देखें


DIPCOVAN लांच करने के साथ DRDO ने दी इंडिया को कोरोना से लड़ने की नयी टूलकिट

0
DIPCOVAN DIPAS-VDx COVID 19 Antibody check
DIPCOVAN DIPAS-VDx COVID 19 Antibody check

जी हाँ आ चुकी है नयी DIPCOVAN जो कि कोरोना टेस्टिंग में जल्दी ही आम जन द्वारा काम ली जाने वाली है. इसे आज दिनांक 21 मई 2021 को खबरों में पाते ही लोगो की नजरों में हिंदुस्तान की अपनी DRDO की इज्जत और बढ़ गयी है अब कोरोना कि जाँच करने के लिए देशवासी जल्दी ही DIPAS-VDx का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इसे खोजने में जिस DRDO की भूमिका रही है और इसे अंग्रेजी में Defence Research and Development Organisation कहते हैं और यह भारत सरकार के अधीन कार्य करती है और साथ ही यह Government agency कोरोना काल से काफी सक्रीय रह कर अपना योगदान देशवासियों को दे रही है.

DIPCOVAN क्या है और कैसे काम करेगी ?

यह एक Microwell ELISA डिटेक्शन किट है जो कि sero surveillance में काम में लेने हेतु बनाई गयी है. इस किट के द्वारा करीब करीब 97% सटीकता के साथ SARS-CoV-2 के nucleocapsid (S&N) proteins और कोरोना के स्पाइक को चेक किया जा सकता है.

इसे बनाने में DRDO ने Vanguard Diagnostics Pvt Ltd के साथ मिलाया है जो कि नयी दिल्ली में स्थित है और Veena Kohli इसकी CEO हैं इस वैनगार्ड कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट vanguarddiagnostics.com है.

इस कंपनी ने VDx Viral Transport Kit™ का भी निर्माण किया जो कि विभिन्न तरह के वायरस को कलेक्ट कर उन्हें सफलता पूर्वक ट्रांसपोर्ट कर उन पर आगे स्टडी और रिसर्च करती है.

How Dipcovan was made ?

DRDO के साथ वैनगार्ड के वैज्ञानिको ने दिल्ली के करीब 1000 कोरोना के सैंपल कलेक्ट कर यह गंभीर validation करने के बाद इसका निर्माण किया है. Dipcovan के अब तक तीन बैच में बनाये गए प्रोडक्ट पिछले एक वर्ष में कोरोना के स्पाइक को खोजने में सफल रहे हैं.

कोरोना की इस Antibody detection kit को ICMR ने April 2021 में अप्रूव किया और साथ ही मई 2021 में इसे DCGI, CDSCO, Ministry of Health & Family Welfare की तरफ से regulatory approval मिल चूका है.

Price of DIPCOVAN

अभी तक इसकी कीमत के बारे में ndtv न्यूज़ में एक अपडेट आया है और इसके लिए 75 रुपये कीमत रखी जाएगी. फिलहाल जब तक dipcovan kit मार्किट में जून तक जारी नहीं हो जाती तो इसके लिए आप थोडा इन्तेजार करें. जल्दी ही हम इसके बारे में आपको सूचित करेंगे.

Availability of DIPCOVAN

सभी संस्थाओ द्वारा हरी झंडी मिल चुकी है और जल्दी ही DRDO और VANGUARD कंपनी इसकी sale & distribution के लिए अपने प्रोग्राम चलाएगी और जहा ज्यादा जरुरत होगी वह इनकी सप्लाई जून के महीने से सुनिश्चित करेगी.

Expiry Date of DIPCOVAN

इसकी एक्सपायरी डेट के बारे में अभी तक कोई सुचना अधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है मगर जो फोटो जारी हुआ है उस पर गौर करें तो यह 01/2021 को बनायी गयी और 06/2022 को शायद इसकी एक्सपायरी बताई गई है जैसा कि हर किट पर यह सूचना दी जानी आवश्यक होती है.

5 सरल पदों में देखें Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi

0
Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi
Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi

हम यदि Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi टीकाकरण करवाना चाहे तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन अथवा पंजीकरण कहां से कर सकते हैं? और इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे. इसलिए आपको यह निम्न लिखित प्रक्रिया अपनानी है.

Covid Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi

आप पहले कोविन गूगल करके www.cowin.gov.in खोले और उसके बाद कोविन पोर्टल में लॉग करें और COVID-19 टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण करने के लिए रजिस्टर अथवा साइन इन योरसेल्फ बटन पर क्लिक करें । और साइन अप की प्रक्रिया संपन्न करें जिसमे आपको ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ आईडी प्रूफ का क्रमांक चाहिए होता है.

आरोग्य सेतु के साथ आप कोविन और भारत सरकार की ही उमंग एप जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं इनके अलावा भारत में टीकाकरण के लिए पंजीकरण हेतु कोई दूसरी अधिकृत मोबाइल ऐप नहीं है। आपको को-विन पोर्टल में लॉग इन करना होगा और इससे पहले इसमें साइन अप करना होगा। आप उमंग अप के यूजर हैं तो भी आप उसमे लॉग इन कर के कोविन लिख कर सर्च कर सकते हैं.

Video of Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi

18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक टीकाकरण के लिए कोविन वेबसाईट और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपना और अपने जानपहचान वालो का पंजीकरण करा सकते हैं। बेहतरी और परेशानी मुक्त टीकाकरण अनुभव लेने के लिए आपको Sputnik online registration करवाने के बाद टीकाकरण का शेड्यूल भी बुक करने की सलाह दी जाती है।

How to register your self for sputnic vaccine in india ?

आपके एक मोबाइल नंबर से आप अपने अलावा 3 और व्यस्को का वैक्सीन बुक कर सकते हैं दुसरे शब्दों में एक नंबर से कुल 4 लोगों को Covid Sputnik रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आप अपने स्मार्ट फोन टेबलेट और इसके अतिरिक्त अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से एंड्राइड एप या कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण का प्रबंधन कर सकेंगे.

आपको यदि यह स्पुतनिक रजिस्ट्रेशन Sputnik Vaccine Registration Process in Hindi करने में कठिनाई हो तो ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दोस्तों या परिवार से किसी की भी मदद ले सकते हैं। हम आधार कार्ड के अलावा कुछ और आईडी प्रूफ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उन अतिरिक्त आईडी प्रूफ की सूचि में ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट पेंशन पासबुक एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Price Of Sputnik Vaccine in India

स्पुतनिक कोरोना वैक्सीन यदि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है तो इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं रखा गया है यह पंजीकरण प्रक्रिया निशुल्क उपलब्ध है. भारतीय इसकी निर्धारित कीमत जो कि 948 रुपये (जिसमे 5 % GST शामिल है) चुका कर अपने आप को कोरोना से बचा सकते हैं.

यदि आप चाहे तो कोविशील्ड और कोवेक्सिन और पेड वैक्सीन जैसे कि स्पुतनिक हेतु अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं साथ ही कुछ अधिकृत निजी अस्पताल पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे आप पेमेंट देकर Sputnik paid vaccine का लाभ ले सकते हैं.

इसके बाद हम कोरोना वैक्सीन से रिलेटेड faqs को आपके समक्ष रखने वाले हैं हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें और नियमत तौर पर हमारी news category विजीट करें.

DMCA.com Protection Status